WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने हालही में ट्विटर पर WWE के पूर्व सुपरस्टार बबा रे डडली को गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट किया। हालांकि डलडी का ROH की रिंग में नाम बुली रे है। हालांकि ये ट्वीट एक डाइव पर हुआ जिसके बारे में रैंडी ऑर्टन ने अपनी टिप्पणी दी जिसके बाद से इंडिपेंडट रैसलिंग सर्किट के रैसलिंग कोच किप रॉजर्स ने इसका करारा जवाब रैंडी ऑर्टन को दिया। जिसके तुरंत बाद ही रैंडी ऑर्टन ने भी डडली को निन्दापूर्ण कमेंट किया जिसका जवाब बबा ने दिया। बबा डडली ने सिर्फ एक साल के लिए WWE में वापसी की थी। अब उन्होंने ROH का हाथ थाम लिया है और अपने पुराने सुपरस्टार्स के साथ ROH काम कर रहे हैं। बबा ने ROH में अपने विरोधियों पर डाइव लगाते हुए फोटो ट्विटर पर डाली थी जिसके बाद ये सारा मामले सामने आया है।
इस ट्वीट के बाद से पूरा बवाल हुआ जिस पर रैंडी ऑर्टन ने इंडी रैसलिंग और वहां के सुपरस्टार्स के तरीकों को लेकर कमेंट किया। जिसके बाद कोच रिप रॉजर्स ने भी इंडी सर्किट का बचाव किया।
वहीं रैंडी ऑर्टन के ट्वीट इस मामले को काफी गर्म कर दिया। हालांकि रैंडी के पोस्ट का डडली भी बार बार जवाब देते रहे ,दरअसल रैंडी ने डाइव को देखते हुए बबा के फिजिक पर भी काफी कुछ कहा था।
हालांकि रैंडी ऑर्टन ने मामले की गंभीरत को ध्यान में रखते हुए निन्दापूर्ण माफी मांगी और इस मुद्दे को सुलाझाने की कोशिश की लेकिन रैंडी के पोस्ट से माफी का मुद्दा साफ नहीं हो रहा है।
हालांकि अभी तो इस मामले की शुरुआत हुई है और काफी कुछ अभी और इस बहस में देखने को मिलेगा। फिलहाल, रैंडी ऑर्टन को बैकलैश पीपीवी में अपने खिताब को जिंदर महल के आगे डिफेंड करना है। जबकि बबा रे डडली का डेब्यू ROH में काफी अच्छा हुआ है। वहीं इस मामले में कुछ और सुपरस्टार्स मे भी ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।