स्मरस्लैम में हुए रैंडी ऑर्टन और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच सही तरीके से खत्म नहीं हुआ थ, या यूं कहे की मैच हुआ ही नहीं था। रैंड़ी ऑर्टन को लैसनर ने बुरी तरह से रिंग में मारा था जिसके बाद ऑर्टन को मैच छोड़ना पड़ा। मैच के बाद जब ब्रॉक अपने लॉकर रुम मेें गए तो जैरिको वहां मौजूद थे, जैरिको ने रिंग में हुई घटना को लेकर ब्रॉक से सवाल किए,जिससे लैसनर गुस्सा हो गए। खबरों यहां तक भी फैली कि दोनों के बीच बैक स्टेज फाइट भी हुई थी। Sports Illustrated’s को दिए अपने इंटरव्यू में ऑर्टन ने कहा कि "बैकस्टेज जो भी हुआ लेकिन वो किसी फाइट के लिए नहीं था " रैंडी ने दावा किया है कि जैरिको ही सिर्फ ऐेसे इंसान थे जो मेरी हैल्थ और सुरक्षा को लेकर ज्यादा चिंतित थे, जिसके चलते उन्होंने लैसनर से भी बात की थी। जैरिको को पता था कि मेरी फैमिली सबसे आगे बैठी है इसलिए उन्हें सबसे ज्यादा चिंता हो रही थी। ऑर्टन के मुताबिक-" जैरिको ने रिंग में मेरी हालत देखी जिसके बाद वो काफी चिंता में आ गए, और वो जानना चाहते थे कि क्या मैं पूरी तरह ठीक हूं " "क्योंकि जैरिको जानते थे कि मेरी फैमिली मैच देखने के लिए आई हैं। इसलिए वो देखना चाहते थे कि सब कुछ सही या नहीं।" ऑर्टन ने ये भी साफ किया कि जैरिको ,ब्रॉक से फाइट नहीं करना चाहते थे। वो बस मालूम करना चाहते थे कि रिंग में हुई घटना के बाद सब कुछ ठीक है या नहीं। जैरिको का फाइट का कोई ईरादा नहीं था। हालांकि रैंडी ने ये कहा कि वहां मौजूद कुछ लोगों की अफवाहों से इस बीत-चीत को फाइट का नाम दिया गया । रैंडी के मुताबिक जैरिको सिर्फ उनके बारे में पूछ रहे थे और उनका ब्रॉक के खिलाफ लड़ने का कोई मन नहीं था। जैरिको सिर्फ-सिर्फ लॉकर रुप में चीजें सही चाहते थे। हालांकि रैंड ऑर्टन ने ब्रॉक की तारीफ करते हुए कहा कि वो उनकी इज्जत करते हैं। ब्रॉक का WWE और MNA में योगदान शानदार है।