WWE में वापसी करने से पहले द वाइपर रैंडी ऑर्टन हॉल ऑफ फेमर बुकर टी के पोडकास्ट हीटिड कंवर्सेशन में नजर आए। रैंडी ऑर्टन से उनकी समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर के साथ होने वाली फाइट के बारे में पूछा गया। रैंडी ऑर्टन ने कहा, "ये मेरे लिए काफी बड़ा मैच है। जब मुझे समरस्लैम के मैच के बारे में पता चला था, तो मैं मुस्कुराया था। पूर्व WWE चैंपियन ने कहा कि लैसनर बहुत ताकतवर, तेज और मजबूत हैं। लेंकिन मैंने ब्रॉक लैसनर से ज्यादा मैच लड़े हैं। मैं अपना अनुभव उनके खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल करुंगा"। रैंडी ऑर्टन ने कहा कि वो और लैसनर OVW में साथ-साथ ट्रेनिंग किया करते थे। ऑर्टन ने आगे बात करते हुए बताया, "मुझे खुशी है लैसनर ने खुद कहा कि वो ये मैच चाहते थे। रैंडी ने न्यू एरा के बारे में भी बातचीत करते हुए कहा कि इतने लंबे समय तक WWE में रहकर काम करना उनके लिए काफी बड़ी उपलब्धि है क्योंकि एजे स्टाइल्स और केविन भी बड़े लंबे समय से रैसलिंग से जुड़े हैं। द वाइपर के नाम से मशहूर रैंडी को पिछले साल अक्टूबर में चोट लग गई थी, तबसे वो रिंग से बाहर हैं। उम्मीद जताई जा रही कि वो अगस्त तक वापसी करेंगे। अभी उन्हें 13 अगस्त को हीडाल्गो में होने वाले लाइव इवेंट के लिए एडवर्टाइज किया गया है।