रैंडी ऑर्टन के शरीर पर बने टैटू का क्या मतलब है ?

tat back

WWE सुपरस्टार्स के शरीर पर बने टैटूओं से जुडी दिलचस्प कहानियां होती है। 12 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन के शरीर पर काफी सारे टैटू हैं। 4 टैटू उनके हाथ पर, 1 कंधे और 2 टैटू बाइसेप्स पर हैं। आइए रैंडी ऑर्टन के शरीर पर बने हुए टैटूओं का मतलब जानते हैं। कंधे/कमर के टैटू: रैंडी ऑर्टन ने पहले भी कहा है कि उनकी कमर पर टैटू ओहायो वैली रैसलिंग के दिनों के हैं और इन टैटूओं का कोई भी मतलब नहीं है। हालांकि रैंडी ने WWE.com को 9 साल पहले दिए इंटरव्यू में कहा, "रैसलिंग करते वक्त ज्यादा टाइम नहीं मिलता था। हर दूसरे हफ्ते जाकर मैं उन्हें फिर से ठीक कराता था"। हाथ पर बने टैटू: tat arm "मेरे बाए हाथ पर USMC का टैटू था, जो यूनाइटेड स्टेट्स मरीन कॉर्प्स के लिए था। बाद में मैंने इस टैटू को कवर करा लिया। मैंने इसे एक बार सैन डिएगो में कवर कराने की कोशिश की, लेकिन ठीक से नहीं हो पाया। उसके बाद मैं दूसरे टूटै आर्टिस्ट के पास गया, उसने इसे ठीक से फिक्स किया"। रैंडी ऑर्टन के दाहिने हाथ पर बाइबल की कुछ पंक्तियां लिखी हुई हैं। रैंडी कहते हैं कि ये टैटू उनके दिल के बेहद करीब है। कमर पर बिना किसी मतलब का टैटू बनवाने के बाद उन्होंने सोचा था कि वो शरीर पर ऐसा टैटू बनवाएंगे जिसका कोई मतलब हो। tat rose ऊपर फोटो में जो आप गुलाब का फूल, “Alanna” देख रहे हैं, ये रैंडी ऑर्टन की बेटी का नाम है। इसके अलावा रैंडी की बेटी की जन्म की तारीख भी लिखी हुई है। रैंडी ने इस बारे में कहा, "मेरे हाथ पर बना ये गुलाब का फूल मेरी बेटी के लिए है"। काफी साल पहले रैंडी ऑर्टन से उनके टैटू के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "इससे बनने पर 40-50 घंटे लगे थे। इसके बनाने के पीछे कोई वजह है, तभी मैंने ये बनवाए हैं। मेरे टैटूओं का क्या मतलब है, मैं सबके बारे में इसे नहीं बताना चाहता था। आप इन्हें देखकर इंजॉय कर सकते है। उंगुलियों पर टैटू: tat fing रैंडी ऑर्टन ने ये टैटू पिछले साल किम्बर्ली कैसलर से शादी करने के बाद बनवाया है। जब रैंडी चोट की वजह से WWE से दूर थी, तब उन्होंने शादी की थी। उनके पत्नी ने भी रैंडी के नाम का टैटू बनवाया है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications