WWE एंकर रैने यंग के साथ Unfilter के नाम के शो में बात करते हुए पूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने कुछ साल पहले रोमन रेंस के साथ हुए सैगमेंट को लेकर अहम खुलासे किए। उस बातचीत के दौरान रैंडी ने एक ऐसी चीज बताई, जिसे फैंस शायद ही जानते होंगे। दरअसल करीब तीन साल पहले 27 अप्रैल 2015 को रॉ के एक एपिसोड में रैंडी ऑर्टन ने रिंग में प्रोमो देते हुए रोमन रेंस को फ्लाइंग किस दी थी, जिसके बाद सबको यह लग रहा था कि रैंडी ने यह काम रेंस की बात को सुनकर किया था। रैंडी ऑर्टन ने इस बात को साफ किया और कहा, " रॉ के उस एपिसोड में मैंने अपनी बात बोल दी थी और उस वक्त रोमन रेंस भी सैथ रॉलिंस से बात करने के लिए गए थे और वो कमेंट्री टेबल पर चढ़कर अपना प्रोमो दे रहे थे और उस समय मेरा ध्यान बिल्कुल भी नहीं था कि उन्होंने क्या बोला। मुझे लगा कि कैमरा मेरी तरफ नहीं है और मैं रिंगसाइड बैठी अपनी वाइफ को देखकर उनको फ्लाइंग किस दे रहा था और कैमरा ने उसे कैप्चर कर लिया और सबको लगा कि मैं रोमन रेंस को फ्लाइंग किस दे रहा हूं। मुझे इस बात का पता तब पता चला, जब मैंने वो एपिसोड घर आकर देखा।" उस सैगमेंट के दौरान सैथ रॉलिंस और रैंडी ऑर्टन आपस में बात कर रहे थे कि रोमन रेंस ने बीच में आकर इन दोनों को रोका और कहा कि रैंडी को उनका मौका मिल चुका और अब उन्हें शांत रहना चाहिए। हालांकि कैमरा ने उसी वक्त रैंडी को दिखाया जोकि अपनी वाइफ को इशारा कर रहे थे और सबको लगा कि उन्होंने वो इशारा रेंस के लिए किया। रैंडी ऑर्टन अगर इस बात के ऊपर बात नहीं करते तो शायद ही किसी को इस मुद्दे के बारे में पता चलता। हालांकि इससे एक बात और साफ होती है कि अगर हल्की सी भी नजर हटती है, तो WWE में भी दुर्घटना घट सकती है।