रैसलिंग इंक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक समरस्लैम के बाद होने वाले लाइव इवेंट्स की एडवर्टाइजमेंट की वजह से WWE ने आने वाले समय के लिए एक बड़ी जानकारी साझा कर दी है। हालांकि WWE ने ऐसा करने के बारे में शायद सोचा नहीं होगा। हालांकि ये कंफर्म नहीं हो पाया है कि ये रॉ ब्रैंड के लिए होगा या फिर स्मैकडाउन के लिए। इवेंट के लिए डीन एम्ब्रोज Vs ब्रे वायट, मिज Vs सिजेर, रैंडी ऑर्टन Vs एजे स्टाइल्स का मैच रखा गया है। अब अगले हफ्ते WWE ड्राफ्ट होने वाला है, इसके देखते हुए ऐसा लग रहा है कि ये सभी स्टार्स एक ही ब्रैंड में होंगे। जबकि जॉन सीना, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस जैसे स्टार्स दूसरी ब्रैंड में होंगे। इस लाइव इवेंट में सबसे बड़ी फाइट एजे स्टाइल्स Vs रैंडी ऑर्टन, डीन एम्ब्रोज Vs ब्रे वायट की होगी। ये देखने वाली बात होगी कि बैटलग्राउंड के ट्रिपल थ्रैट मैच के बाद डीन एम्ब्रोज चैंपियन रह पाते हैं या नहीं।