इस हफ्ते की मनडे नाइट रॉ में
WWE ने एलान किया था कि समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर के प्रतिद्वंदी का एलान स्मैकडाउन में किया जाएगा। इस एलान के बाद तरह तरह के कयास लगने शुरु हो गए हैं कि ब्रॉक लैसनर का सामना किस रैसलर के साथ होगा।
काफी सारे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बात की काफी संभावना है कि ब्रॉक लैसनर का सामना समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन के साथ हो सकता है।
रैंडी ऑर्टन को पिछले साल कंधे में चोट लगी थी, जिससे वो करीब-करीब ठीक हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक रैंडी ऑर्टन जल्द ही WWE के परफॉर्मेंस सैंटर में ट्रेनिंग के लिए जाएंगे और मेडिकल क्लियरेंस हासिल करेंगे।
इस बात की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है कि रैंडी WWE प्रोग्रामिंग में कब लौटेंगे लेकिन पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को अगस्त में होने वाले कई लाइव इवेंट्स के लिए एडवर्टाइज किया गया है।
ब्रॉक लैसनर और रैंडी ऑर्टन ने WWE में एक समय ही कदम रखा था, उन दोनों का WWE प्रोग्रामिंग में सिर्फ 1 बार आमना सामना हुआ है। लैसनर के सबसे कम उम्र (25 साल) में चैंपियन बनने के रिकॉर्ड को रैंडी ऑर्टन(24 साल) ने तोड़ा था।
ब्रॉक लैसनर का UFC 200 में 9 जुलाई को मार्क हंट के साथ सामना होगा। ब्रॉक लैसनर के लिए ये फाइट काफी कठिन हो सकती है।
Published 06 Jul 2016, 15:14 IST