स्मैकडाउन में पुरानी दुश्मनी का फिर से आगाज हो गया है। जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन की दुश्मनी बैकलैश से शुरु हुई थी और एक साल बाद फिर से रैंडी और जिंदर को कंपनी उसी मंच पर खड़ा कर दिया है। इस हफ्ते स्मैकडाउन में बैकलैश में होने वाले यूएस चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच रैंडी ऑर्टन, बॉबी रुड और रुसेव के बीच हुआ। रैंडी ऑर्टन ने फास्टलेन में यूएस चैंपियनशिप को बॉबी रुड से जीता था जबकि रैसलमेनिया 34 पर फेटल 4वे मैच में जिंदर महल ने जीत दर्ज करते हुए खिताब को अपने नाम किया था। हालांकि इस हफ्ते हुए कंटेंडर मैच में रुसेव की जीत पक्की हो गई थीस रैंडी ऑर्टन ने रुड को RKO को मारकर मैच अपने नाम किया। अब बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन फिर से यूएस चैंपियनशिप को हासिल करने के लिए जिंदर महल से लड़ेंगे।
आपको बता दे कि जिंदर महल ने पिछले साल ही बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन को टाइटल मैच में हरा दिया था। फिर जिंदर महल ने मनी इन द बैंक और बैटलग्राउंड पीपीवी में रैंडी पर जीत दर्ज कर इस दुश्मनी को खत्म किया था। अब फिर से बैकलैश के जरिए इन दोनों का फिउड शुरु होने वाला है। जिंदर महल ने ग्रैंड स्टेज पर खिताब को जीतते हुए सभी फैंस को फिर से हैरान किया था। इससे पहले भी जिंदर यूएस टाइटल की पिक्चर मे आए है लेकिन जीत हासिल नहीं की थी। अब बैकलैश पीपीवी 6 मई को होने वाली है। ये रैसलमेनिया के बाद पहला पीपीवी होगा जिसमें रॉ और स्मैकडाउन दोनों ब्रांड के सुपरस्टार हिस्सा लेने वाले हैं। वहीं बैकलैश से पहले 27 अप्रैल को सउदी अरब में ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल होने वाली है। खैर, जिंदर महल के पास एक बार फिर से खुद को साबित करने का मौका है, देखना होगा कि बैकलैश में रैंडी ऑर्टन की जीत होती है या फिर जिंदर महल चैंपियन बनकर ही पीपीवी में नई इबारत लिखते हैं।