रैंडी ऑर्टन पिछले काफी समय से टीवी से दूर हैं। पिछले साल कंधे में लगी चोट के बाद से वो टीवी पर नजर नहीं आए हैं। रैंडी ऑर्टन की चोट अब उन्हें टीवी से दूर नहीं रख पाएगी। रैंडी ऑर्ट USA नेटवर्क के एक्शन थ्रिलर शूटर में गेस्ट भूमिका में नजर आएंगे। वो शो में एक पूर्व नेवी सील के रूप में दिखेंगे। इस शो में लीड रोल एक्टर रायन फिलीप निभा रहे हैं। उन्होंने रैंडी ऑर्टन के साथ एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट की।
(शूटर के सैट पर रैंडी ऑर्टन के साथ) WWE ने हाल ही में स्मैकडाउन को USA नेटवर्क में साइन इन किया है। अगर रैंडी ऑर्टन की गेस्ट अपीयरेंस भविष्य का कोई संकेत देती है तो आने वाले समय में रैसलर्स के लिए और मौके बढ़ेगे। इससे दोनों ही कंपनियों को बड़ा फायदा होगा। रैंडी ऑर्टन के फैंस उम्मीद लगाए बैठे होंगे कि वो जल्द से जल्द रिंग में वापसी करें।