WWE में लगभग सभी बड़े स्टार्स की चोट के बाद वापसी हो गई है, लेकिन ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन अभी तक एक्शन में नहीं लौटे हैं। इन दोनों में से ब्रे अगले हफ्ते लौट सकते हैं, पर रैंडी के बारे में WWE सब कुछ सीक्रेट रख रही है।
ऐसा कहा जा रहा है की वापसी के बाद रैंडी एक अलग ही अवतार में होंगे। कुछ साइट्स के अनुसार अभी रैंडी को वापसी करने में एक-दो महीने लग सकते हैं, और आते ही वो क्लब से टक्कर ले सकते हैं।
क्लब भी जॉन सीना पर कभी भी हमले कर देते है, और एजे की मदद करने में वो लोग कोई कमी नहीं छोड़ते हैं। विंस मैकमैहन चाहते हैं की जॉन सीना और एजे स्टाइल्स की दुश्मनी समरस्लैम तक जाए, और अगर ऐसा हुआ तो रैंडी के लिए एक रोल हो सकता है।
और वो है जॉन सीना की मदद करना। जॉन सीना अभी क्लब के सामने अकेले पड़ जाते हैं, और इस बार उनकी मदद के लिए न्यू डे आ गए थे, पर ज़्यादा दिनों तक ऐसा नहीं होने वाला है।
WWE इस स्टोरी पर काम कर रही है की कैसे रैंडी को मेन स्टोरी में लाया जाए। वैसे पहले भी रैंडी और जॉन कई बार साथ दिख चुके हैं, और अभी को देखते हुए ये रोल उनके लिए बैस्ट होगा।
Published 12 Jun 2016, 17:48 IST