हॉलीवुट और स्पोर्ट्स इंटरटेनमेंट ने हमेशा प्यार और नफरत के रिलेशनशिप को शेयर किया है। WWE सुपरस्टार अपने नए फैंस बनाने के लिए हॉलीवुड प्रोजेक्ट में जरूर काम करते है। WWE से हॉलीवुड में कई सुपरस्टार गए है। अब इसमें रैंडी ऑर्टन का नाम भी जुड़ गया है। वैसे रैंडी ऑर्टन पहले से टीवी शो के हिस्सा हैं। लेकिन अब वो अगले महीने से एक हॉलीवुड मूवी पर काम करेंगे। इसके लिए उन्होंने पहले ही निर्णय लिया था। रैंडी ऑर्टन का हॉलीवुड में आना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। इससे पहले भी वो कई फिल्मों के हिस्सा बन चुके है। इसके अलावा कई टीवो शो के वो हिस्सा बन चुके है। फिलहाल रैंडी ऑर्टन WWE में स्टोरी लाइन में काफी व्यस्त है। बैटलग्राउंड में उनका मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल के साथ मैच होगा। और ये पंजाबी प्रिजन मैच होगा। रैंडी ऑर्टन जिस फिल्म में काम करने जा रहे है उसके नाम का खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन इससे एक बात अब तय हो गई है कि रैंडी ऑर्टन अब अगले महीने के बाद से WWE में कुछ दिन नजर नहीं आएंगे। बैटलग्राउंड में रैंडी ऑर्टन इसके बाद वापसी करेंगे। इससे ये अंदाजा ये लगाया जा रहा है कि जिंदर महल इस चैंपियनशिप मैच को जीत सकते हैं। रैंडी ऑर्टन फिलहाल 14 वीं बार चैंपियन बनने के ऊपर फोकस कर रहे है। WWE में उनकी फ्यूड चैंपियन जिंदर महल के साथ चल रही है। मनी इन द बैंक में भी रैंडी को हार का सामना करना पड़ा है। इस हफ्ते थाईलैंड में रैंडी की इस फिल्म की शुरूआत हो जाएगी। यानि की रैंडी के नए करियर की शुरूआत यहां होगी। 13 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन फिल्म कास्ट के भी सदस्य है। इसके अलावा वो एक संगीत में भी नजर आएंगे। इसमें उनके साथ कई और हॉलीवुड के फिल्मी सुपरस्टार भी रहेंगे। हालांकि इसमें अभी रैंडी ऑर्टन के असली करेक्टर का खुलासा नहीं हो पाया है।