रैसलिंग आब्जर्वर के डेव मेल्त्जर के अनुसार, आने वाले हफ़्तों में रैंडी ऑर्टन स्मैकडाउन लाइव पर कुछ समय तक नजर नहीं आएंगे लेकिन WWE बैटलग्राउंड में अपने मुकाबले के लिए वो समय पर वापस भी आ जायेंगे। रैंडी ऑर्टन, जिंदर महल का स्मैकडाउन लाइव की टॉप टाइटल बेल्ट के लिए 23 जुलाई को WWE बैटलग्राउंड में सामना करने के लिए बिलकुल तैयार हैं। इन दोनों के बीच पंजाबी प्रिजन मैच होगा, साल 2007 के बाद पहला पंजाबी प्रिजन मैच है। महल ने, इसी मई में हुए WWE बैकलैश पर रैंडी ऑर्टन से ही संदिग्ध परिस्थितियां में चैंपियनशिप जीती थी। हालांकि जून में हुए मनी इन द बैंक पर उन्होंने रैंडी के खिलाफ ही इसका बचाव भी किया था। डेव मेल्त्जर के अनुसार, रैंडी ऑर्टन आने वाले हफ़्तों में रिंग के एक्शन में नजर नहीं आएंगे क्योंकि वो अपनी नई फिल्म "चेंजलैंड" की शूटिंग को पूरा करने थाईलैंड जा रहे हैं जिसका डायरेक्शन सेथ ग्रीन कर रहे हैं। ऑर्टन आने वाले हफ़्तों में स्मैक डाउन लाइव और लाइव इवेंट्स दोनों में नजर नहीं आ पाएंगे। वे स्मैकडाउन लाइव के 18 जुलाई के एपिसोड में वापसी करेंगे जो कि WWE बैटलग्राउंड के लिए "गो होम शो" होगा। रैंडी ऑर्टन 23 जुलाई को बैटलग्राउंड पर, जिंदर महल को WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती देंगे। इस बीच वो स्मैकडाउन लाइव का केवल एक एपिसोड मिस करेंगे। रैंडी ऑर्टन टेलीविजन का सिर्फ एक ही एपिसोड मिस करेंगे इसलिए WWE आसानी से इस पर काम कर सकता है और जिंदर महल पर ज्यादा फोकस करते हुए यह प्लाट बना सकता है कि इन दोनों के बीच मुकाबले का आखिरी चैप्टर कैसा होना चाहिए। ऑर्टन बैटलग्राउंड से पहले "गो होम शो" के लिए लौटेंगे, इसलिए WWE के पास अपने पंजाबी प्रिजन मैच को और हाइप देने के लिए अब भी एक एपिसोड बचा होगा जिसका सही प्रयोग वे कर सकते हैं।