रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर की रिपोर्ट के मुताबिक WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन सर्वाइवर सीरीज़ के बाद ब्रेक लेने वाले हैं। रैंडी ऑर्टन के ब्रेक लेने के पीछे वजह है कि वो दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। ऑर्टन और उनकी पत्नी किम मैरी कैसलर की जिंदगी में नया मेहमान 22 नवंबर को आने की उम्मीद है। रैंडी ऑर्टन ब्रेक के बाद 29 नवंबर को साउथ कैरोलिना के कोलंबिया में होने वाले स्मैकडाउन की लाइव टेपिंग के दौरान वापसी कर लेंगे। कैसलर के साथ ये रैंडी ऑर्टन का पहला बच्चा होगा। रैंडी ऑर्टन की एक बेटी एलेना मैरी ऑर्टन भी है, जो 12 जुलाई 2008 को पैदा हुई थी। लेकिन ये उनकी पहली पत्नी की संतान हैं। रैंडी ऑर्टन अपने बेटी से बहुत प्यार करते हैं। इसकी वजह से उन्होंने अपने हाथ पर बेटी का नाम का टैटू बनवाया हुआ है। रैंडी ऑर्टन के दोबारा पिता बनने की खबर मई 2016 में सामने आई थी। रैंडी ऑर्टन ने साल 2015 में अपनी गर्लफ्रैंड किम मैरी कैसलर से शादी की थी। समैन्था स्पैनो से रैंडी अलग होकर 2012 में तलाक की अर्जी दी थी। रैंडी ऑर्टन सर्वाइवर सीरीज में रॉ की टीम के खिलाफ होने वाले मैच के लिए स्मैकडाउन टीम के काफी अहम सदस्य हैं। 20 नवंबर को टीम रॉ को हराने के लिए रैंडी ऑर्टन कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। 29 नवंबर को स्मैकडाउन की टेपिंग के दौरान वो वापसी करेंगे। रैंडी ने हाल ही में ब्रे वायट फैमिली को जॉइन किया है। WWE रैंडी ऑर्टन और ल्यूक हार्पर के बीच फाइट को टीज़ कर रही है। इन दोनों के बीच मुकाबला 4 दिसंबर को TLC में देखने को मिल सकता है।