PW Insider ने अपनी रिपोर्ट में रैंडी ऑर्टन को लेकर बड़ी बात सामने रखी है।अगले साल फरवरी और मार्च में रिंग में नजर नहीं आएंगे। वो कुछ वक्त के लिए बाहर रहेंगे। यहीं नहीं 2018 में उनके लिए जो शिड्यूल तैयार किया गया है, उसमें भी वो कटौती करेंगे। रैंडी ऑर्टन का ऐसा करने के पीछे का कारण सामने ऩहीं आया हैं। लेकिन ये बात तय है कि अगले साल फैंस रैंडी ऑर्टन को रिंग में कम ही देख पाएंगे। रैंडी ऑर्टन इस समय स्मैकडाउन में केविन ओवंस और सैमी जेन के साथ फ्यूड में हैं। सर्वाइवर सीरीज में केविन और सैमी ने स्मैकडाउऩ की टीम के साथ धोखा किया था और दखलअंदाजी दी थी। जिस कारण रैंडी उऩसे बदला लेने में लगे हुए हैं। रैंडी ऑर्टन के टैग टीम पार्टनर नाकामुरा हैं। क्लैश ऑफ चैंपियंस में हालांकि इन दोनों को हार का सामना करना पड़ा था। साल 2002 से रैंडी ऑर्टन WWE का हिस्सा है। 13 बार वो वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। तो लोगों के समझ से अभी बाहर है कि वो अगले साल अपने शिड्यूल में क्यों कटौती करेंगे। रैंडी ऑर्टन रोस्टर में काफी नियमित रूप से रहने वाले सुपरस्टार है। ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना उनके साथ के है लेकिन रैंडी हमेशा WWE में रहते हैं। जबकि लैसनर और सीना अब पार्ट टाइम के तौर पर यहां काम कर रहे हैं। इस समय स्मैकडाउन को आगे ले जाने में रैंडी का बहुत बड़ा हाथ है। रैंडी ऑर्टन अगर दो महीने बाहर रहते है तो शायद इसके बाद उनके करेक्टर में भी बदलाव आ सकता हैं। और ये आराम उन्हें हेल्प भी करेगा। इस साल के शुरू में रॉयल रंबल के विजेता रैंडी ऑर्टन ही रहे हैं। और अगले साल के फेवरेट भी रैंडी ऑर्टन बने हुए हैं। हालांकि रॉयल रंबल के बाद वो आराम लेंगे तो उनके जीतने की संभावनाएं कम जताई जा रही है।