रैंडी ऑर्टन ने WWE के पंजाबी प्रिजन मैच पर साधा निशाना

रैंडी ऑर्टन ने WWE के गिमिक मैच पर निशाना साधा है और सोशल मीडिया में पंजाबी प्रिज़न मैच को ट्रोल किया है। ऑर्टन ने फ्लॉयड मेवेदर VS कॉनर मैक्ग्रेगर बॉक्सिंग मैच का हास्य उड़ाने वाले एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी। How is @FloydMayweather vs @TheNotoriousMMA not in a Punjabi Prison? Money left on the table guys #Kayfabe — WWE Creative Humor (@WWECreative_ish) August 26, 2017 (फ्लॉयड मेवेदर VS कॉनर मैक्ग्रेगर का मैच पंजाबी प्रिज़न में क्यों नहीं हो रहा है?) Then no one would be able to see the fight because the view would be obstructed by the two walls of 'bamboo' -duh https://t.co/5YHv7PbbYT — Randy Orton (@RandyOrton) August 26, 2017 (फिर कोई भी फाइट नहीं देख पाएगा क्योंकि आपके सामने बांस की दो दीवारें होंगी) फ्लॉयड मेवेदर का कल UFC लाइटवेट चैंपियन कॉनर मैक्ग्रेगर से बॉक्सिंग मैच हुआ था। यह मैच मार्क्वेस ऑफ़ क्वीन्सबेर्री रूल के तहत हुआ था (प्रोफेशनल बॉक्सिंग रूल सेट)। इस मैच के होने को लेकर काफी आलोचनाएं की गई थी क्योंकि मैक्ग्रेगर एक MMA फाइटर थे और उनके पास बॉक्सिंग का कोई अनुभव नहीं था। फ्लॉयड मैच जीतकर अब 50-0 हो गए हैं वहीं कॉनर इस बाउट के बाद 0-1 हो गए हैं। सोशल मीडिया के एक पैरोडी अकाउंट ने फ्लॉयड मेवेदर VS कॉनर मैक्ग्रेगर मनी फाइट पर निशाना साधा और कहा कि यह मैच पंजाबी प्रिज़न में होना चाहिए था न कि बॉक्सिंग रिंग में। इसपर WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने रेस्पॉन्स किया और WWE प्रिज़न मैच पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैच अगर पंजाबी प्रिज़न में होता तो दर्शकों को रिंग के अंदर का एक्शन देखने नहीं मिल पाता क्योंकि बांस की दीवार के बीच से मैच देख पाना मुश्किल होता है। फ्लॉयड मेवेदर ने कॉनर मैक्ग्रेगर को राउंड 10 में TKO से हराया और फ्लॉयड ने इस मैच के बाद अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। वहीं कॉनर अब UFC में वापस आऐंगे और MMA में फाइट करना जारी रखेंगे। रैंडी ऑर्टन WWE स्मैकडाउन ब्रांड में बुल्गारियन रुसेव को हराकर अब फ्रेश हैं। फ्लॉयड मेवेदर VS कॉनर मैक्ग्रेगर मैच का WWE में होना असंभव है। इसके पहले मनी मेवेदर रैसलमेनिया में बिग शो से भिड़ चुके हैं।