इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट को धोखा देते हुए वायट कंपाउंड को जला दिया, उसके बाद ऑर्टन ने वायट को रैसलमेनिया 33 में WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। ब्रे वायट रिंग के अंदर अपना प्रोमो दे रहे थे और उन्होंने कहा कि वो अपने किंग्डम की चाबी रैंडी ऑर्टन को दे रहे है। ब्रे वायट ने इस बात का एलान किया कि उन्होंने अपने भाई को वायट फैमिली कंपाउंड में भेज दिया। ब्रे रैसलमेनिया में एजे स्टाइल्स के खिलाफ होने वाले मैच के बारे में कह रहे थे कि एजे उनके सामने खड़े नहीं हो पाएंगे और वो उन्हें आसानी से हरा देंगे। उसी वक़्त ऑर्टन स्क्रीन पर नज़र आए और कहा कि वो इस समय सिस्टर एबीगेल के ग्राउंड पर खड़े है और उसके बाद उन्होंने उस कंपाउंड को जला दिया। उसके बाद ऑर्टन ने कहा कि वो रैसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रे को चैलेंज करते है और यह कहते उन्होंने कंपाउंड को आग लगा दी, ब्रे यह देखते हुए गुस्से से लाल हो गए।
ऑर्टन के इस कदम से रैसलमेनिया के मेन इवेंट में भी बड़ा ट्विस्ट आ गया है। साल के सबसे बड़े इवेंट में अब सिर्फ 33 दिन ही बाकी रह गए है और अभी तक WWE चैंपियनशिप का मैच सेट अप नहीं हो पाया है। ऑर्टन के कारण रैसलमेनिया के लिए सारे प्लान को बदलना पड़ेगा । पहले एजे स्टाइल्स ने ल्यूक हार्पर को हराया था और नंबर 1 कंटेंडर बने थे, लेकिन अब ऑर्टन के आने से WWE चैम्पियन के लिए चीजें और भी खराब हो गई है।