रैसलिंग वर्ल्ड के लिए साल 2017 काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। इस साल कई खराब मैत देखने को मिले और फैंस को इन मैचों ने काफी निराश किया। हालांकि Wrestling Observer Newsetter के वोटर्स ने साल रैसलमेनिया 33 में WWE चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन vs ब्रे वायट के बीच हुए मैच को साल 2017 का सबसे खराब मैच करार दिया। अच्छे मैचों को 0 से 5 में रेट किया जाता है, लेकिन जो मैच कुछ ज्यादा ही खराब होते हैं, उन्हें नेगेटिव में भी रेट किया जाता है। वर्स्ट मैच ऑफ द ईय़र के मैच उसको चुना जाता है, जोकि शानदार बिल्डअप के बाद भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाता। या फिर उस मैच में कुछ ज्यादा ही गलतियां देखने को मिले। साल 2014 में जॉन सीना vs ब्रे वायट के बीच एक्सट्रीम रूल्स में हुए स्टील केज मैच, साल 2012 में जॉन सीना vs जॉन लौरीलेटिस, साल 2003 रॉयल रंबल में ट्रिपल एच vs स्कॉट स्टाइनर और 1998 में हल्क होगन vs द वॉरियर के बीच हुए मैच को सबसे खराब मैच चुना गया था। कुछ मैच तो रैसलर्स के खराब फैसले के कारण ही खऱाब हो गया जैसे साल 2011 में विक्ट्री रोड में स्टिंग vs जैफ हार्डी का मैच औऱ साल 2013 में सर्वाइवर सीरीज के दौरान हुए विमेंस एलिमिनेशन मैच देखने को मिला था। इस मैच को शानदार तरीके से बिल्ड किया गया था। हालांकि फैंस इस मैच के साथ जुड़ नहीं पाए और सबको इसने काफी निराश किया। साल 2017 के टॉप 5 सबसे खराब मैच से 4 WWE के हैं और उन 4 में से रैंडी ऑर्टन तीन मैच में शामिल हैं। रैसलमेनिया 33 के अलावा ब्रे वायट के खिलाफ हुआ हाउज ऑफ हॉरर मैच नंबर 2 पर था, तो बैटलग्राउंड में जिंदर महल के खिलाफ हुआ पंजाबी प्रिजन मैच नंबर 5 पर था। टॉप 5 में इसके अलावा एलेक्सा ब्लिस और बेली के बीच हुआ केंडो स्टिक ऑऩ ए पोल मैच को भी जगह दी गई है। इस मैच से बेली को काफी नुकसान हुआ था।