वीडियो: जॉन सीना के पिता रिंग में पिटते रहे और सीना बेबस खड़े होकर उन्हें देखते रहे

जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन WWE के बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। द वाइपर और द फ्रैंचाइज़ प्लेयर दोनों ने लगभग एक ही समय पर डैब्यू किया और थोड़े ही समय में वो कंपनी के चहेते और बड़े सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गए। ऑर्टन और सीना ने एक दूसरे के साथ कई सारे मैच लड़े, जिनमें कई चैंपियनशिप मैच और पीपीवी के मैच भी शामिल रहे। 10 साल पहले 2007 में जॉन सीना और ऑर्टन की दुश्मनी में सीना के पिता भी आ गए। 17 सितंबर 2007 को जॉन सीना सीनियर और रैंडी ऑर्टन के बीच रिंग में एक मैच हुआ। इस मैच के दौरान जॉन सीना को रोप के साथ हथकड़ी के साथ बांधा हुआ था। रॉ के कार्यकारी जनरल मैनेजर जॉनाथन कोचमैन ने एलान किया था कि अगर रैंडी ऑर्टन से जॉन सीना के पिता मैच नहीं लड़ेंगे, तो सीना से WWE चैंपियनशिप छीन ली जाएगी। मैच शुरु होने के बाद रैंडी ऑर्टन ने जॉन सीना सीनियर को बुरी तरह मारना शुरु कर दिया। कोडी रोड्स थोड़ी देर में सीना के पिता को बचाने के लिए पहुंचे, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। रैंडी ऑर्टन ने कोडी रोड्स की भी काफी धुनाई की। उसके बाद द वाइपर ने रिंग के अंदर जाकर सीना के पिता को RKO दिया। जॉन सीना ने किसी तरह टर्नबकल की तरफ से रोप को अलग कर दिया और वो जल्द से रिंग में पहुंच गए। सीना को आते देख रैंडी ऑर्टन रिंग से बाहर निकल गए।

youtube-cover