अगले हफ्ते स्मैकडाउन में रैंडी ऑर्टन और नाकामुरा के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच होगा।
नाकामुरा ने रैसलमेनिया के बाद स्मैकडाउन मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। नाकामुरा ने समरस्लैम से पहले जॉन सीना को हराकर WWE चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर बने थे। इसके बाद समरस्लैम में उनका मुकाबला जिंदर महल के साथ हुआ था। हालांकि वो यहां पर हार गए थे। सिंह ब्रदर्स की मदद से जिंदर महल फिर से चैंपियन बन गए। जिंदर महल को टाइटल अपने पास रखे लगभग 100 दिन हो चुके है। इस मैच का एलान ट्विटर के जरिए हुआ था। अब पहली बार अगले हफ्ते रैंडी का मुकाबला नाकामुरा के साथ होगा। ये इसलिए भी किया गया क्योंकि एपिसोड की हालत काफी खराब है। कुछ खास मैच यहां पर देखने को नहीं मिलते है। इसलिए इस बड़े मैच का एलान किया गया है। ये ट्रेंड मार्च से चला जा रहा है। वहां पर एजे स्टाइल्स और रैंडी के बीच नंबर वन कंटेंडर का मैच हुआ था। ब्रे वायट के खिलाफ चैंपियनशिप मैच के लिए ये मुकाबला हुआ था। इसके अलावा रैसलमेनिया में रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट का मैच भी कुछ खास नहीं हुआ था। इस मैच से काफी लोग निराश हुए थे। इसके बाद दूसरी बार जॉन सीना और नाकामुरा के बीच मैच इस चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर के लिए हुआ था। जॉन सीना यहां हार गए थे। रॉ में बी कुछ ऐसा ही हाल है। नो मर्सी के लिए रोमन रेंस और जॉन सीना के मैच का एलान कर दिया गया है। ये रैसलमेनिया में होने वाला मैच है। क्योंकि दोनों सुपरस्टार कंपनी के जाने माने चेहरे है। वैसे अफवाहों की मानें तो जिंदर महल और नाकामुरा की फ्यूड आगे तक जारी रहेगी। और उम्मीद ये जताई जा रही है की इस मैच में नाकामुरा की जीत होगी। इस हफ्ते स्मैकडाउन के अंतिम में रैंडी ने नाकामुरा को जबरदस्त आरकेओ दिया था।