रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट की जोड़ी काफी सारे रैसलिंग फैंस को पसंद आई है। दोनों ही स्टार्स ने मिलकर अभी तक अच्छा काम किया है। रैंडी ऑर्टन ने हाल ही में Sports Illustrated से बातचीत करते हुए ब्रे वायट की प्रतिभा के बारे में बात की। रैंडी ऑर्टन ने कहा कि ब्रे वायट को काफी कम मौके मिले हैं। "ब्रे वायट वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं। उन्हें इसके लिए ज्यादा मौके नहीं मिले हैं"। रैंडी ऑर्टन ने इससे पहले ब्रे वायट के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात की और उसे काफी अच्छा बताया। रैंडी ऑर्टन का मानना है कि चैंपियन बनने के लिए ब्रे वायट में सभी गुण मौजूद हैं। उन्होंने कहा, "टॉप पर नहीं होने की ब्रे वायट को ज्यादा नहीं खलती। टाइटल ना होने के बावजूद भी ब्रे वायट फैमिली कई मौकों पर टॉप पर रही है"। ऑर्टन ने ब्रे वायट के कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए कहा कि ये काफी मजेदार है। ब्रे वायट के कैरेक्टर को कामयाबी मिलनी ही चाहिए थी। उन्होंने कहा कि ब्रे वायट टाइटल के साथ और बिना टाइटल भी कामयाबी हासिल करने की क्षमता रखते हैं। ऑर्टन ने ब्रे वायट के चैंपियन बनने के बारे में कहा, "अगर ब्रे वायट चैंपियन होते तो ये बहुत अच्छा होता और ये बात ब्रे वायट के लिए भी अच्छी होती"। ब्रे वायट में अनुभव की कमी के बारे में ऑर्टन ने कहा, "उन्हें अभी काफी अनुभव लेने की जरुरत है। टॉप पॉजीशन पर जाने तक उन्हें ये मौका नहीं मिल पाएगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि ब्रे वायट उस पॉजीशन पर कामयाबी हासिल करेंगे"। ब्रे वायट का रोस्टर में सबसे बेकार इस्तेमाल किया गया है। उन्हें मौके नहीं दिए गए। उनकी रिंग और माइक स्किल्स शानदार है और उनके भविष्य का चैंपियन बनने के सारे गुण मौजूद हैं।