WWE ने अपने शो रॉ के 25 साल पूरे होने की खुशी में न्यूयॉर्क के मैनहैटन और बार्कलेज़ सैंटर से रॉ का आयोजन किया। WWE रॉ की 25वीं सालगिरह का जश्न मनाने के लिए WWE ने बहुत सारे लैजेंड्स को बुलाया था। इस लिस्ट में अंडरटेकर, जॉन सीना, शॉन माइकल्स, डडली बॉयज़, ट्रिश स्ट्रेटस, क्रिश्चियन, रिक फ्लेयर, रेजर रमोन जैसे दिग्गजों का नाम शामिल रहा। कंपनी द्वारा रॉ की 25वीं सालगिरह के जश्न में रैंडी ऑर्टन को नहीं बुलाया गया। रैंडी ऑर्टन की पत्नी ने किम ऑर्टन ने इस बात का गुस्सा इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए निकाला और WWE की खूब खिंचाई की। Can someone pls explain to me how @randyorton isn’t on the Raw 25th anniversary tonight? He’s been on more episode of Raw then anyone besides HHH, Michaels, Taker, Kane and Cena. Impressive list right? So why NOT @randyorton? He’s had some of the most memorable moments in Raw history too. He’s also on the Promo pic but isn’t on the show. Just doesn’t make sense to me. Enjoy the show tonight guys. I’ll be playing MarioKart with my kids A post shared by Kim Orton (@kim.orton01) on Jan 22, 2018 at 10:25am PST किम ऑर्टन ने अपने पति रैंडी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "क्या कोई मुझे समझा सकता है कि रॉ की 25वीं सालगिरह के मौके पर रैंडी ऑर्टन को क्यों नहीं बुलाया गया। वो ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स, अंडरटेकर, केन और सीना से ज्यादा रॉ के एपिसोड्स पर रहे हैं। ये लिस्ट काफी अच्छी है, फिर भी रैंडी को क्यों नहीं बुलाया गया। उन्होंने रॉ के इतिहास में बहुत सारे शानदार मैच दिए हैं। वो प्रोमो में तो दिखे लेकिन शो पर नजर नहीं आए। मुझे ये बात बिल्कुल भी समझ नहीं आई।" मजेदार बात ये है कि WWE ने स्मैकडाउन के कई सारे सुपरस्टार्स जैसे एजे स्टाइल्स, शार्लेट फ्लेयर, द न्यू डे, नटालिया को शो पर बुलाया था लेकिन रैंडी को नहीं। रैंडी ऑर्टन 13 बार के चैंपियन हैं, ऐसे में कंपनी को उन्हें न्यौता जरूर देना चाहिए था।