फास्टलेन पीपीवी में अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है और WWE ने रैसलमेनिया से पहले होने वाले आखिरी पीपीवी को शानदार बनाने के लिए शानदार मैचों को बुक किया है। फास्टलेन पे-पर-व्यू में स्मैकडाउन ब्रांड की सभी चैंपियनशिप डिफेंड होंगी, लेकिन दो चैंपियनशिप मैच ऐसे होने वाले हैं, जिनके ऊपर सबकी नजरें होने वाली हैं। एक WWE चैंपियनशिप मैच, जिसमें जॉन सीना के पास रिकॉर्ड 17वीं बार चैंपियन बनने का मौका होगा, लेकिन इसके अलावा यूएस चैंपियनशिप मैच के दौरान भी एक बड़ा कारनामा हो सकता है। दरअसल बॉबी रूड यूएस चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं और अगर ऑर्टन चैंपियन बनने में कामयाब हो जाते हैं, तो वो ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन जाएंगे। अभी तक ऑर्टन आईसी चैंपियन, टैग टीम चैंपियन, WWE वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं, लेकिन अपने इतने शानदार करियर में वो अबतक यूएस चैंपियनशिप को अपने नाम नहीं कर पाए हैं। हालांकि फास्टलेन में उनके पास इस मुकाम को हासिल करने का मौका होगा। WWE में अबतक सिर्फ 9 सुपरस्टार ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन चुके हैं। द मिज, ऐज, एडी गुरेरो, डेनियल ब्रायन, बिग शो, क्रिस जैरिको, कर्ट एंगल, डीन एंब्रोज और रोमन रेंस ही यह कारनामा कर चुके हैं। रैंडी ऑर्टन यूएस चैंपियनशिप कोे जीतकर 10वें ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन जाएंगे। रैंडी ऑर्टन का WWE में करियर काफी शानदार रहा है और उन्होंने फेस से लेकर हील तक हर किरदार में शानदार काम किया है। यहां तक कि फैंस ने उन्हें हर किरदार में काफी पसंद भी किया है। ऑर्टन की WWE में सबसे पहला टाइटल आईसी चैंपियनशिप थी, इसके बाद वो एवोल्यूशन का मेंबर रहते हुए सबसे युवा WWE चैंपियन भी बने थे। इसके अलावा वो जॉन सीना, ऐज और ब्रे वायट जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ मिलकर वो टैग टीम चैंपियन भी रहे हैं। रैंडी ऑर्टन ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने में कामयाब होंगे या नहीं इसका फैसला फास्टलेन पीपीवी में हो ही जाएगा।