WWE और UFC के बीच हमेशा यही प्रतिस्पर्धा रहती है की कौन ज़्यादा अच्छा है, कुछ के अनुसार UFC में सब बिना स्टोरी के होने की वजह से यहाँ रोमांच ज़्यादा आता है। तो कुछ के अनुसार WWE की स्टोरी लोगों को ज़्यादा रोचक लगती है। खैर पहले भी कई स्टार्स WWE से UFC में गए हैं, इन स्टार्स में ब्रॉक लैसनर और सीएम पंक का नाम मेन है। भले ही सीएम पंक अपनी पहली UFC लड़ाई हार गए हों लेकिन ब्रॉक लैसनर ने UFC में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इसी विषय में किसी फैन ने रैंडी ऑर्टन से पूछा की वो UFC जॉइन करने के बारे में क्या सोचते हैं। तो RKO ने ट्वीट करके कहा की वो WWE में काफी खुश हैं, और जितनी कमाई वो यहाँ कर रहे हैं, शायद ही वो UFC में करें। पूर्व चैम्पियन ने ट्वीट करके कहा:"मैं यहाँ हर समय पैसा बनाकर खुश हूँ, मुझे हर 6 महीने में पैसा कमाने का वेट नहीं करना है, मैं थोड़े नकली पंच और चोकआउट के साथ खुश हूँ।"
I like making $. Over and over. Not once every 6 months....plus I'd prob fake punch the guy and get choked out. #lol https://t.co/xLXt01bzyf
— Randy Orton (@RandyOrton) September 13, 2016
दरअसल रैंडी की बात में सच्चाई भी है की UFC में ज़्यादातर स्टार्स अपनी लड़ाई के बाद ही पैसे कमाते हैं, और साल के ज़्यादातर दिन वो खाली रहते हैं। कुछ बड़े स्टार्स को छोड़ दें तो छोटे स्टार्स को ज़्यादा पैसे नहीं मिलते हैं। इसके अलावा यहाँ चोट लगने के खतरे भी हैं, हालांकि WWE में भी चोट लगती हैं, पर यहाँ सबको पता है की अगर आप एक बार UFC में लड़ाई में उतरे तो आपके साथ कुछ भी हो सकता है।