क्या आज की स्मैकडाउन कल की रॉ का कोई जवाब दे पाई? इसका जवाब शायद नहीं होगा पर ये भी कहा जा सकता है की स्मैकडाउन ने अपने लेवल को और भी सुधारा है। इस शो के पास ब्रॉक लैसनर या गोल्डबर्ग जैसे स्टार्स नहीं हैं फिर भी यहाँ की कहानी काफी अच्छी और रोचक लगती हैं। आज की स्मैकडाउन में कई बेहतरीन सेग्मेंट थे। जिनमें लोगों को रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट का सेग्मेंट काफी अच्छा लगा, इस लड़ाई में केन बीच में आ गए, और उन्होने रैंडी ऑर्टन का बचाव पूरी वायट फॅमिली से किया। रैंडी का मैच ल्यूक हार्पर से था, लेकिन ब्रे इसमें बीच में आए और मैच डीक्यू से रैंडी क पक्ष में ख़त्म हुआ। इसके अलावा यहाँ सबकी नज़र जेम्स एल्सवर्थ और एजे स्टाइल्स की लड़ाई पर भी थी। ये आज का मेन इवैंट था, और यहाँ जेम्स को एजे से WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ना था। इस मैच में डीन एम्ब्रोज़ की कॉमेडी ने एक समा बांध दिया, और इसी वजह से गुस्सा होकर एजे स्टाइल्स ने ये मैच डीक्यू से हारा। बाद में एजे स्टाइल्स को गुस्सा आया, पर डीन ने उन्हे ही डर्टी डीड्स दे दी। इसके बाद स्मैकडाउन ऑफ एयर हो गई, और टीवी पर बैठे लोगों के लिए स्मैकडाउन का अंत हुआ। लेकिन अरेना में बैठे लोगों के लिए WWE ने कुछ बेहतरीन कहानी सोची हुई थी। ऑफ एयर के बाद WWE का एक डार्क मेन इवैंट हुआ, जिसमें रैंडी ऑर्टन शामिल थे। इस मैच में रैंडी का मुक़ाबला ब्रे वायट से हुआ, जहां उनकी RKO से जीत हुई, और उन्होने फैंस के बीच अपनी जीत का जश्न मनाया। वैसे केन दुश्मनी में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन इस बात की जानकारी नहीं मिली है की आगे तक ये कहानी किस दिशा में जाएगी। WWE की क्रिएटिव टीम रैंडी और ब्रे की गिमिक से काफी खुश है। और शायद इस कहानी को आगे भी कंटिन्यू किया जाएगा।