डैडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, रैंडी ऑर्टन ने अब को-स्टार के तौर पर हॉलीवुड में नई पारी की शुरुआत कर दी है। वो वैंचर चेंडलैंड को डायरेक्ट करेंगे। ये उनकी पहली मूवी होगी। इसके लिए शायद हो सकता हैं कि वो अब WWE से बीच-बीच में ब्रेक लेते रहेंगे।
ये रैंडी ऑर्टन की पहली फिल्म है लेकिन ये WWE के स्टूडियो से प्रोड्यूस नहीं होगी। इसमें लीड रोल में द एपैक्स प्रेडेटर रहेंगे। फिल्म के अलावा रैंडी ऑर्टन अब टेलीविजन में कुछ ही दिन दिखाई देंगे। इसमें दिसंबर में यूएस नेटवर्क शूटर के एक एपिसोड भी शामिल है।
इस हफ्ते थाईलैंड में इसकी शुरूआत हो जाएगी। यानि की रैंडी के नए करियर की शुरूआत यहां होगी। 13 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन फिल्म कास्ट के भी सदस्य है। इसके अलावा वो एक संगीत में भी नजर आएंगे। इसमें उनके साथ कई और हॉलीवुड के फिल्मी सुपरस्टार भी रहेंगे। हालांकि इसमें अभी रैंडी ऑर्टन के असली करेक्टर का खुलासा नहीं हो पाया है।
रैंडी ऑर्टन फिलहाल 14 वीं बार चैंपियन बनने के ऊपर फोकस कर रहे है। WWE में उनकी फ्यूड चैंपियन जिंदर महल के साथ चल रही है। मनी इन द बैंक में भी रैंडी को हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद अभी तक कोई ऑफिशियली मैच की घोषणा इनके बीच नहीं हुई है। हालांकि अभी भी इनकी फ्यूड जारी है। इस हफ्ते स्मैकडाउन के अंतिम में उन्होंने आकर जिंदर महल पर अटैक किया था। अब पूरा खेल इस मूवी का है। क्योंकि अभी तक इसमें कितना टाइम लगेगा ये पता नहीं है। हो सकता हैं कि रैंडी ऑर्टन को आने वाले कुछ दिनों में WWE से ब्रेक लेना पड़ सकता है। उम्मीद ये भी की जा सकती है कि इस हिसाब से जिंदर महल के साथ उनकी फ्यूड ज्यादा लंबी नहीं चल पाएगी। 4 जुलाई को जॉन सीना की वापसी होने वाली हैं, शायद इसके बाद रैंडी ऑर्टन कुछ दिन के लिए ब्रेक ले सकते है।
Published 22 Jun 2017, 15:58 IST