बैकलैश में जिंदर महल की जीत तो सभी फैंस को याद होगी। जब जिंदर ने रैंडी ऑर्टन को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की थी। लेकिन अब एक तस्वीर सामने आई है जिसमें साफ दिख रहा है कि जब जिंदर ने रैंडी को पिन किया था तब उनके कंधे ऊपर थे। अब कई सारे फैंस महल के चैंपियन बनने पर काफी सवाल उठा रहे हैं, साथ ही ये भी बोल रहे है कि जब रैंडी ऑर्टन के कंधे 1-2-3 के दौरान ऊपर थे तो कैसे उन्हें पिन घोषित किया गया। इस तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि जब जिंदर महल ने अपना फिनिशिंग मूव खल्लास मारके रैंडी ऑर्टन को पिन किया तो उनका कंधा ऊपर था लेकिन रेफरी ने नहीं देखा जिसके बाद जिंदर को चैंपियन घोषित कर दिया। जिंदर महल ने बैकलैश में जैसे ही चैंपियनशिप खिताब जीता उसके बाद सभी फैंस और रैसलिंग दुनिया काफी हैरान हो गई। दरअसल, प्रोफेशनल रैसलिंग में पिन करने के लिए विरोधी के दोनों कंधे नीचे होने चाहिए जिसके बाद रेफरी 1-2-3 गिनता है उसके बाद विजेता तय किया जाता है लेकिन बैकलैश में नजारा कुछ और देखने को मिला। हालांकि रिंग रेफरी जो फैसला करता है उसको सभी को मानना पड़ता है और बैकलैश में रेफरी जिंदर महल को चैंपियम एलान कर चुके हैं। हालांकि इस फोटो को लेकर अभी किसी भी WWE अधिकारी ने कई जवाब नहीं दिया बल्कि इस फोटो से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। क्योंकि वो अभी भी अपने नए WWE चैंपियन को प्रमोट कर रहे हैं। खैर, बैकलैश में जिंदर महल ने खिताब जीतकर सभी को चौंका दिया तो इतिहास भी लिख दिया है। हालांकि फैंस की निराशा को देखते हुए स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने ब्लू ब्रांड के शो में ऐलान किया था कि रैंडी ऑर्टन को स्मैकडाउन के एक्सक्लूसिव पीपीवी मनी इन द बैंक पीपीवी में टाइटल के लिए जिंदर महल के खिलाफ रीमैच दिया जाएगा। अब देखना होगा कि रीमैच में जीत किसकी होती है।