आने वाले समय में WWE दो चीजों का काफी प्रचार कर रही है, एक ब्रॉक लैसनर की UFC से वापसी और दूसरा उनकी रैंडी ऑर्टन से लड़ाई। लेकिन समरस्लैम में होने वाले इस मैच से पहले रैंडी ऑर्टन की टीवी पर कब वापसी होगी? इस बात का जवाब आज की रॉ में मिला। रैंडी ऑर्टन इस बार बैटलग्राउंड में दिखेंगे। वो यहाँ किसी लड़ाई का हिस्सा नहीं होंगे, बल्कि वो इस बार क्रिस जैरीको के शो हाइलाइट रील में उपस्थित होंगे। रॉ के एक प्रोमो में इस बात की घोषणा हुई। इस बात को सुनकर निश्चित ही रैंडी ऑर्टन फैंस काफी खुश होंगे, क्योंकि यहाँ रैंडी की काफी दिनों बाद एंट्री हो रही है। रैंडी को पिछले साल के दिसंबर महीने में चोट लग गई थी, और उसी समय से वो एक्शन से बाहर हैं। WWE ने अब उनकी वापसी को लेकर कई प्लैन्स बनाए हैं। समरस्लैम के अलावा भी अगस्त में रैंडी कई लाइव इवैंट में दिखेंगे। अब देखते हैं की मेन कहानी में रैंडी का क्या रोल होगा। वैसे ब्रैंड स्पिलट के समय वो कहाँ जाएंगे ये भी देखने वाली बात होगी।