आपको शायद इस बात का पता नहीं होगा की रैंडी ऑर्टन की विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच से काफी अच्छी दोस्ती है। उन्हे इसी वजह से कभी भी WWE में ज़्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा है।
अब एक पूर्व WWE एम्प्लोई ने रैंडी के बारे में कुछ चौकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होने कहा की रैंडी बैकस्टेज लोगों को धमकाया करते थे। ये पूर्व WWE स्टार हैं ब्रैड मैडोक्स, उन्होने कहा,"रैंडी मैच के दौरान ही कभी गुस्सा हो जाया करते थे।
"मुझे याद है की जब मैं रैफ़्री था तब मुझे भी इसी स्थिति का सामना करना पड़ता था। कई बार वो लोगों को डराया करते थे, और मैं बस वहाँ खड़े होकर सब देखता रहता था। मुझे यकीन नहीं होता था की ये सब हो रहा है।
"कभी-कभी तो वो विंस के सामने भी ये हरकत करते थे, मुझे तब भी यकीन नहीं होता था की विंस चुप क्यों हैं। रैंडी के बारे में ये अभी कोई भी नहीं जानता होगा।"
ब्रैड मैडोक्स को कुछ दिनों पहले WWE ने जॉब से फायर कर दिया था। और तब से ही वो WWE के बारे में वो बातें बता रहे हैं जो कम ही लोग जानते हैं। अब देखते हैं की रैंडी इस बारे में क्या कहते हैं।
Published 03 Jun 2016, 13:33 IST