कई बार WWE के इवेंट्स में फैंस को कुछ ही देर के मैच देखने को मिलते है लेकिन समरस्लैम स्लैम में ऐसा होगा, ये किसी ने नहीं सोचा था। हालांकि रैंडी ऑर्टन और रुसेव के मैच में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। सभी को इस मैच से ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन हैरान कर देने वाला नतीजा सामाने आया। WWE के पूर्व चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने सिर्फ कुछ सेकेंड्स में मैच को जीतकर सभी को हैरान कर दिया।
दरअसल, सबसे पहले इस मैच में रैंडी ऑर्टन ने एंट्री की और रैंडी अपना स्टाइल रिंग साइड पर दिखा रहे थे कि रुसेव ने पीछे से उनपर वार किया। ऑर्टन खुद को रुसेव के वार से संभाल नहीं पाए लेकिन रुसेव लगातार उनपर वार करते रहे, कभी रिंग के अंदर कभी रिंग के बाहर। जब दोनों सुपरस्टार रिंग में पहुंच गए तो रेफरी ने बेल के लिए कहा, बेल के बजते ही पहले रैंडी ने रुसेव को टॉप टर्नबक्ल पर मारा उसके बार अपने जबरदस्त स्टाइल में RKO मार कर जीत दर्ज की, मात्र कुछ सेकेंड्स में रैंडी विजेता बन गए। ये शायद WWE के इतिहास में सबसे कम समय में हासिल करने वाली जीत होगी।
बैटलग्राउंड में रुसेव और रैंडी ऑर्टन दोनों को अपने मैच में हार का सामना करना पड़ा था। रैंडी पंजाबी प्रिजन मैच में हार का सामना करना पड़ा, जबकि रुसेव को फ्लैग मैच में जॉन सीना ने हराया। दोनों के फिउड को बाद ब्लू ब्रांड में इन दोनों की स्टोरीलाइन लिखी गई। स्मैकडउन में रुवेस ने हर सुपरस्टार को चैलेंज किया जिसके बाद रैंडी ने रुसेव को मुंह तोड़ जवाब दिया था। समरस्लैम से पहले भी रैंडी ने स्मैकडाउन के एपिसोड में रुसेव को RKO दिया था। कयास लगाया जा रहा है कि अब रैंडी ऑर्टन कुछ कारणों के चलते WWE से ब्रेक लेने वाले है।