Elimination Chamber पे-पर-व्यू में दो अन्य मुकाबलों का एलान

न्यू वायट फैमिली अब पूरी तरह अलग हो चुकी है। वायट फैमिली के सदस्य ल्यूक हार्पर खुश नहीं है। रैंडी ऑर्टन से हमेशा उनको दिक्कत रही है। पूरी तरह वो वायट फैमिली से अलग हो गए। इन सब का नतीजा ये रहा की अब एलिमिनेशन चैंबर में एक कड़ा मैच देखने को मिलेगा। एलिमिनेशन चैंबर में रैंडी ऑर्टन और ल्यूक हार्पर के बीच मुकाबला होगा। It's OFFICIAL: @RandyOrton will face @LukeHarperWWE this Sunday at #WWEChamber, only on @WWENetwork! #SDLive pic.twitter.com/AWg7J0OEcb — WWE (@WWE) February 8, 2017 ल्यूक हार्पर और रैंडी ऑर्टन का गुस्सा हमेशा रिंग में देखने को मिला है। जब भी टैग टीम मैच हुए तब-तब कहीं ना कहीं इनके बीच में हाथापाई हो जाती थी। इन्हीं बातों का नतीजा था कि आज स्मैकडाउन लाइव में ल्यूक हार्पर बगावत कर जॉन सीना के साथ पहुंच गए है। रॉयल रंबल के बाद हुए पहले शो में ल्यूक हार्पर, सीना और रैंडी, ब्रे वायट के बीच टैग टीम मैच भी हुआ। और आज हुए स्मैकडाउन लाइव में रैंडी ऑर्टन और सीना के मुकाबले के बीच में ल्यूक हार्पर आ गए। उनकी दखलअंदाजी से सीना ये मैच जीत गए। इससे पहले आज स्मैकडाउन लाइव में भी ल्यूक हार्पर ने रैंडी को एलिमिनेशन चैंबर के लिए चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि, वो रैंडी से नफरत करते है। उनके वजह से वायट फैमिली खत्म हो गई है। साथ ही उन्होंने गुस्से में ये भी कहा कि, रैंडी ऑर्टन को एलिमिनेशन चैंबर में इन सब का जवाब दूंगा। "@RandyOrton, you stole my FAMILY ... I've seen the snake in the grass for FAR too long!" - @LukeHarperWWE #SDLive pic.twitter.com/qX0QThETnA — WWE (@WWE) February 8, 2017 एलिमिनेशन चैंबर में इन दोनों का मैच जबरदस्त होने वाला है, क्योंकि दोनों के बीच एक बार पहले भी मुकाबला हो चुका है। लेकिन वहां पर ब्रे वायट ने खुद ल्यूक हार्पर की पिटाई कर दी थी। 12 फरवरी को एलिमिनेशन चैंबर होना है। ये मैच इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां से ल्यूक हार्पर की स्टोरी कुछ अलग जा सकती है। उधर विमेंस डिवीजन में भी दुश्मनियां जारी है। इसी के चलते एलिमिनेशन चैंबर में अब मिकी जेम्स और बैकी लिंच के बीच मुकाबला होगा। इन दोनों के बीच में मुकाबला शानदार होने की उम्मीद है। क्योंकि काफी लंबे टाइम से इनके बीच में लड़ाई चल रही है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications