Ad
WWE के एटीट्यूड एरा के दौरान अंडरटेकर द्वारा किया गया द मिनिस्ट्री ऑफ द डार्कनेस के लीडर का किरदार उनके द्वारा किया गया सबसे अच्छा किरदार है। उस दौरान द नेशन ऑफ डोमिनंस, कॉर्पोरेशन और DX जैसे स्टेबल के बीच फ्यूड चल रही थी। इस समय द डेडमैन हील के रूप में अपना सबसे अच्छा काम कर रहे थे। इस रूप की एक झलक दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देती। ये द अंडरटेकर के करियर का सबसे अच्छा किरदार था। लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor