2010 के बाद SummerSlam के मुख्य इवेंट की रैंकिंग

97f31-1502893059-800

रैसलमेनिया के बाद समरस्लैम साल का दूसरा सबसे बड़ा पे पर व्यू है और उसका मुख्य इवेंट किसी भी इवेंट से कम रोमांचक नहीं होता। इसलिए इसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह होता है। समरस्लैम के मुख्य इवेंट की कामयाबी को किसी अन्य मुख्य इवेंट की कामयाबी से कम नहीं आंका जा सकता। पिछले एक दशक में जहां कंपनी में काफी सुधार देखा गया है वहीं समरस्लैम पर एक से बढ़कर एक मेन इवेंट हुए हैं। रैसलिंग मैचेस को लेकर हम सबकी अलग अलग राय होती है और इसलिए जरूरी नहीं कि सबकी राय किसी मैच को लेकर एक जैसी हो। यहां पर हम समरस्लैम 2010 से लेकर अबतक के हुए मेन इवेंट की रैंकिंग करेंगे:


#7 टीम WWE बनाम टीम नेक्सस- समरस्लैम 2010

प्रो रैसलिंग में चारो पे पर व्यू का बड़ा महत्व होता है। यहां पर कई सिग्नेचर मूव्स होते हैं और रैसलिंग के भविष्य के स्टार्स तैयार किये जाते हैं। लेकिन इस मामले में समरस्लैम 2010 का मुख्य इवेंट कहीं पिछड़ गया। टीम नेक्सस बनाम टीम WWE के बीच हुआ मुख्य इवेंट सभी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। मैच में रिंग एक्शन की भारी कमी देखी गयी और इसका नतीजा बेहद निराशाजनक रहा। WWE के सबसे बड़े स्टार्स को सुपर जॉन सीना ने अकेले ढेर कर दिया। मैच की अच्छी बात ये रही कि कंपनी से बाहर किये गए डेनियल ब्रायन ने वापसी की।

#6 ब्रॉक लैसनर बनाम रैंडी ऑर्टन समरस्लैम 2016

719b8-1502830364-800

इस मैच को हम रैंडी ऑर्टन के चोटिल सिर और ब्रॉक लैसनर के ग़ुस्से के लिए जानते हैं। ये मैच ड्राफ्ट के बाद हुए ब्रैंड के विभाजन के तुंरन्त बाद किया गया था। रैंडी ऑर्टन जहां स्मैकडाउन का हिस्सा थे वहीं ब्रॉक लैसनर रॉ का हिस्सा थे। इसका बिल्ड अप अच्छा था जहां दोनों रैसलर्स एक दूसरे के शो पर जाकर एक दूसरे पर हमला करने लगे। मैच का जिस तरह से अंत हुआ वो किसी को पसंद नहीं आया। ब्रॉक लैसनर ने मार मार कर रैंडी ऑर्टन का सिर खून से लहूलुहान कर दिया।

#5 ब्रॉक लैसनर बनाम ट्रिपल एच - समरस्लैम 2012

647cd-1502830711-800

2012 में ब्रॉक लैसनर और ट्रिपल एच के बीच हुए फ्यूड की ज़रूरत नहीं थी। ये उस समय हुआ जब सीएम चैंपियन थे और जॉन सीना, बिग शो के साथ फ्यूड मे लगे थे। ट्रिपल एच और ब्रॉक को एक साथ इसलिए लाया गया क्योंकि उनके पास करने को कुछ और नहीं था। पंक, सीना और बिग शो के फ्यूड के बावजूद इस मैच को मुख्य इवेंट पर रखा गया। दोनों के बीच मैच अच्छा हुआ और इसमें ब्रॉक लैसनर ने ज़रूरी जीत हासिल की। इसकी उन्हें सख्त जरूरत थी। ट्रिपल एच जैसे रैसलर को हराकर लैसनर भी कामयाबी शिखर की ओर बढ़ चले।

#4 द अंडरटेकर बनाम ब्रॉक लैसनर- समरस्लैम 2015

1f43a-1502831047-800

2015 के समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर और अंडरटेकर के बीच मुख्य इवेंट मैच हुआ और इसका बिल्ड अप बहुत अच्छा था। रैसलमेनिया में हारने के बाद अंडरटेकर ने वापसी की और सैथ रॉलिन्स के खिलाफ बीस्ट के मैच में दखल दिया जिसके बाद बीस्ट को WWE चैंपियनशिप गंवानी पड़ी। हालांकि मैच का जितना बिल्ड अप था ये उसपर खरा नहीं उतर पाया। इसके पीछे की वजह थी टेकर की बढ़ती उम्र और लैसनर के लिए टेकर से सुरक्षित रैसलिंग करने की ज़रूरत। मैच का अंत भी विवादास्पद ही था जिसकी ज़रूरत नहीं थी।

#3 सीएम पंक बनाम जॉन सीना - समरस्लैम 2011

387f9-1502832003-800

अगर 2011 में जॉन सीना और सीएम पंक के बीच ये फ्यूड नहीं हुआ होता तो वो साल भुलाने लायक था। शो की शुरुआत फीकी रही और उसका अंत भी वैसा ही था। हालांकि समरस्लैम बीच मे थोड़ा दिलचपस रहा। यहां पर हमने सीएम पंक को आखरी बार कंपनी के लिए काम करते देखा और फिर वो कंपनी छोड़कर चले गए। मनी इन द बैंक में दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया था और फिर समरस्लैम के मुख्य इवेंट में भी उनकी भिड़ंत देखने लायक थी। अगर कंपनी ने यहां पर सही काम करते हुए सीएम पंक को चैंपियन बनाया रहता तो शायद इस मैच को लिस्ट में पहला अंक दिया जाता। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

#2 जॉन सीना बनाम ब्रॉक लैसनर- समरस्लैम 2014

6244c-1502833059-800

लिस्ट में हमने दूसरा स्थान उस मैच को दिया है जिसमें कंपनी के एक दशक से WWE का चेहरा रहे जॉन सीना, भीगी बिल्ली साबित हुए। हालांकि ये जगह सीना की नहीं बल्कि डेनियल ब्रायन के लिए थी, लेकिन दुर्भाग्य से चोटिल ब्रायन इसमें भाग नहीं ले सके। रैसलिंग जगत का एक बड़ा गुट है जो सीना से नफरत करता है और ये मैच देखकर उन सबकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लैसनर को भी कंपनी में अपना दबदबा बढ़ाने के लिए इस तरह के मैच की ज़रूरत थी। लैसनर मैच में पूरी तरह से हावी रहे और सीना को वापसी का मौका ही नहीं दिया।

#1 जॉन सीना बनाम डेनियल ब्रायन - समरस्लैम 2013

de29a-1502833918-800

डेनियल ब्रायन और दर्शकों के बीच जुड़ाव काफी पुराना है। केन के साथ बेहतरीन टैग टीम का हिस्सा बनने और कई बेहरतीन मैच देने के लिए दर्शकों के प्रिय थे। 2013 समरस्लैम के लिए जॉन सीना ने डेनियल ब्रायन को अपना विरोधी चुना। दोनों के बीच अच्छा मैच हुआ और इसमें सीना का A गेम दिखा जिसके लिए उन्हें जाना जाता है। इस मैच के पहले लैसनर और पंक के बीच बेहतरीन मैच हुआ था लेकिन इन दोनों ने यहां पर सभी की उम्मीदों से प्रदर्शन किया। इसी मैच के बाद डेनियल ब्रायन और अथॉरिटी के बीच फ्यूड की शुरुआत हुई जिसमें आगे जाकर रैसलमेनिया 30 पर ब्रायन WWE चैंपियन बने। लेखक: डेनियल क्रम्प, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications