#4 द अंडरटेकर बनाम ब्रॉक लैसनर- समरस्लैम 2015
Ad
2015 के समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर और अंडरटेकर के बीच मुख्य इवेंट मैच हुआ और इसका बिल्ड अप बहुत अच्छा था। रैसलमेनिया में हारने के बाद अंडरटेकर ने वापसी की और सैथ रॉलिन्स के खिलाफ बीस्ट के मैच में दखल दिया जिसके बाद बीस्ट को WWE चैंपियनशिप गंवानी पड़ी। हालांकि मैच का जितना बिल्ड अप था ये उसपर खरा नहीं उतर पाया। इसके पीछे की वजह थी टेकर की बढ़ती उम्र और लैसनर के लिए टेकर से सुरक्षित रैसलिंग करने की ज़रूरत। मैच का अंत भी विवादास्पद ही था जिसकी ज़रूरत नहीं थी।
Edited by Staff Editor