#3 सीएम पंक बनाम जॉन सीना - समरस्लैम 2011
अगर 2011 में जॉन सीना और सीएम पंक के बीच ये फ्यूड नहीं हुआ होता तो वो साल भुलाने लायक था। शो की शुरुआत फीकी रही और उसका अंत भी वैसा ही था। हालांकि समरस्लैम बीच मे थोड़ा दिलचपस रहा। यहां पर हमने सीएम पंक को आखरी बार कंपनी के लिए काम करते देखा और फिर वो कंपनी छोड़कर चले गए। मनी इन द बैंक में दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया था और फिर समरस्लैम के मुख्य इवेंट में भी उनकी भिड़ंत देखने लायक थी। अगर कंपनी ने यहां पर सही काम करते हुए सीएम पंक को चैंपियन बनाया रहता तो शायद इस मैच को लिस्ट में पहला अंक दिया जाता। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
Edited by Staff Editor