#2 जॉन सीना बनाम ब्रॉक लैसनर- समरस्लैम 2014
लिस्ट में हमने दूसरा स्थान उस मैच को दिया है जिसमें कंपनी के एक दशक से WWE का चेहरा रहे जॉन सीना, भीगी बिल्ली साबित हुए। हालांकि ये जगह सीना की नहीं बल्कि डेनियल ब्रायन के लिए थी, लेकिन दुर्भाग्य से चोटिल ब्रायन इसमें भाग नहीं ले सके। रैसलिंग जगत का एक बड़ा गुट है जो सीना से नफरत करता है और ये मैच देखकर उन सबकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लैसनर को भी कंपनी में अपना दबदबा बढ़ाने के लिए इस तरह के मैच की ज़रूरत थी। लैसनर मैच में पूरी तरह से हावी रहे और सीना को वापसी का मौका ही नहीं दिया।
Edited by Staff Editor