रैंकिंग के हिसाब से मनी इन द बैंक को कैश-इन करने वाले अब तक के 15 सुपरस्टार्स

13946858_crop_north-1498106655-800

WWE मनी इन द बैंक कांसेप्ट का सबसे रोमांचक हिस्सा खुद मनी इन द बैंक लैडर मैच नहीं है बल्कि इसे कैश कराने का वो कॉन्ट्रैक्ट है जो लैडर मैच के विनर को मिलता है। अब एक इस मुकाबले के 19 विजेता हमारे सामने आ चुके हैं, इनमें से 17 ने इसे WWE चैंपियनशिप के लिए कैश कराया और उनमें भी 15 का ही प्रयास सफल हो पाया। डेमियन सैंडो और जॉन सीना ही वे दो रैसलर हैं जो इसे कैश नहीं करा पाए और उनका प्रयास विफल रहा। आज हम उन्हीं सफल 15 विनर्स की यहां बात करेंगे और रैंकिंग के हिसाब से यह जानेंगे कि किसने WWE यूनिवर्स को रोमांचित किया और किसने उन्हें निराश। तो चलिए बात करते हैं मनी इन द बैंक विनर्स की:

# 15 जैक स्वेगर

जैक स्वैगर के बारे में कुछ भी कहना हो तो कह सकते हैं, बहुत ज्यादा, बहुत जल्दी। उन्हें बहुत जल्दी बढ़ावा दे दिया गया था और उन्होंने बहुत कम समय में ही मनी इन द बैंक को जीत लिया, बेहद कम समय अन्तराल पर उन्होंने इसे कैश भी करा लिया और जीत भी गए। रैसलमेनिया 26 में लैडर मैच जीतने के केवल दो दिन बाद ही उनहोंने क्रिस जैरिको के खिलाफ स्मैकडाउन के एक एपिसोड में इसे कैश करा लिया था। किसी प्रकार की कोई कहानी नहीं बनी, कोई उत्सुकता भी नहीं पैदा की जा सकी और कोई भी स्वैगर को चैंपियन के रूप में नहीं देखना चाहता था। यह अब तक का सबसे ख़राब मनी इन द बैंक कैश इन था।

# 14 अल्बर्टो डैल रियो

adrmitb2011-1498106767-800

भले ही अल्बर्टो एल पैट्रन के नाम से वे इम्पैक्ट रैसलिंग में आज अच्छा काम कर रहे हों लेकिन WWE में अल्बर्टो डैल रियो का कद बहुत ऊंचा कभी नहीं हो पाया। समरस्लैम 2011 में जीतने के महज एक महीने के अंदर, सीएम पंक के खिलाफ हुआ उनका कैश इन मुकाबला WWE यूनिवर्स को बहुत खुश नहीं कर पाया था।

# 13 शेमस

sheamus-1498106631-800

लीग ऑफ़ नेशंस में अल्बर्टो डैल रियो के साथी रहे शेमस ने बेहद शानदार तरीके से 2015 का मनी इन द बैंक जीतने के बाद लगभग 6 महीनों तक कॉन्ट्रैक्ट अपने पास रखा था। 6 महीने बहुत लम्बा समय था जिसने इसे उबाऊ बना दिया। 6 महीने बाद रोमन रेंस के साथ हुआ उनका कैश इन मुकाबला भी कोई खास रोमांचक नहीं साबित हुआ।

# 12 मिज़

hqdefault-1498106744-800

आज मिज़ एक रियल स्टार बन गए हैं। WWE के अपर मिड कार्ड पर वो शायद सबसे ज्यादा अच्छे परफॉरमर हैं और वे ही इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप की खोयी हुई प्रतिष्ठा वापिस लेकर आये हैं। लेकिन 2010 में उन्हें मनी इन द बैंक लैडर मैच जीतते देखना हैरान कर देने वाला था। 4 महीने बाद रैंडी ऑर्टन के खिलाफ इसे कैश कराकर वे चैंपियन बन गए। यह देखना बहुत अच्छा नहीं था क्योंकि उस समय मिज़ टॉप पर होने के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं थे।

# 11 केन

kane-wins-raw-money-in-the-bank-ladder-match-1498106552-800

केन WWE के इतिहास में सबसे जल्दी और ब्रीफकेस को कैश कराने वाले रैसलर हैं। वे पहले रैसलर हैं जिन्होंने उसी रात को इसे कैश करा लिया जिस रात में इसे जीता था। 2010 में WWE मनी इन द बैंक का कॉन्ट्रैक्ट जीतने के बाद इस बिग रेड मशीन ने इसे केवल 47 मिनट में ही रे मिस्टेरिओ के खिलाफ कैश करा लिया था।

# 10 डैनियल ब्रायन

db-mitb-1805011-1498106486-800 (1)

2011 में जब उन्होंने ब्रीफकेस जीता, उस समय उनकी लोकप्रियता उतनी नहीं थी जितनी की आने वाले सालों में उन्हें मिली लेकिन फिर भी वो एक पसंद किये जाने वाले बेबीफेस थे। उन्होंने इसे बिग शो के खिलाफ कैश कराया और यहीं से हील टर्न लेना शुरू कर दिया।

#9 सीएम पंक का पहला कैश इन

6767506-1498106523-800

सीएम पंक ने अपना पहला मनी इन द बैंक 2008 में हुए रैसलमेनिया 24 में जीता था और इसे लगभग 3 महीनों तक अपने पास ही रखा था। जब बतिस्टा ने एज को बुरी तरह घायल कर दिया था। तब पंक ने इस मौके का फायदा उठाकर अपनी पहली WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। यह पंक का सबसे अच्छा कैश इन नहीं था, वह बाद में आया।

# 8 रैंडी ऑर्टन

orton_wins_mitb_match-1498106415-800

जब रैंडी ऑर्टन ने 2013 में मनी इन द बैंक लैडर मैच जीता था तब वो एक बेबीफेस थे। लेकिन इस मैच के बाद ऑर्टन ने ट्रिपल एच के साथ ही हील टर्न ले लिया। ट्रिपल एच ने ब्रायन को पेडिग्री मारी और रैंडी को चैंपियन बनने का मौका मिल गया। यह अथॉरिटी की शुरुआत थी और साथ ही साथ "यस मूमेंट" को भी एक बिलकुल नए स्तर पर ले गयी।

# 7 सीएम पंक का दूसरा कैश-इन

mitb-punk-1805011-1498106439-800

रैसलमेनिया 25 में सीएम पंक पहले ऐसे रैसलर बने जिन्होंने मनी इन द बैंक लैडर मैच को दो बार जीता। इस बार का उनका कैश इन ज्यादा प्रभावशाली रहा और इसने उनके करियर पर भी काफी असर डाला। जेफ हार्डी के अगेंस्ट इसे कैश कराकर वे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए और यहीं से जेफ़ के साथ उनका एक ऐसा विवाद शुरू हुआ जो बहुत ही पर्सनल बन गया।

#6 ऐज का दूसरा कैश-इन

1-1498110731-800

एज ने हालांकि मनी इन द बैंक लैडर मैच केवल एक बार ही जीता लेकिन ब्रीफ़केस पर उन्होंने दो बार अपना कब्ज़ा जमाया। ऐसा इसलिए क्योंकि 2007 में मनी इन द बैंक के कॉन्ट्रैक्ट के लिए उन्होंने मिस्टर कैनेडी को हराया था। इस रेटेड आर सुपरस्टार ने ब्रीफ़केस को केवल एक दिन तक ही अपने पास रखा क्योंकि उन्होंने अगले ही दिन अंडरटेकर के खिलाफ स्मैक डाउन में इसे कैश करा लिया और वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप जीत ली। यह इस बात का उदाहरण था कि एज कितने ज्यादा अवसरवादी थे।

# 5 डीन एम्ब्रोज़

6f2a0df78317f85d8144f9e5d5c8272d-1498106322-800

जब पिछले साल डीन एम्ब्रोज़ ने मनी इन द बैंक लैडर मैच जीता था, तो केवल कुछ ही लोगों को यह पता था कि यह रात कैसे समाप्त होने वाली है। सैथ रोलिंस के रोमन रेंस को हराकर अपनी WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप बचाने के बाद एम्ब्रोस ने उनपर हमला किया था। उन्होंने रॉलिंस पर पीछे से हमला किया था और ब्रीफ़केस जीतने के महज एक घंटे से पहले ही वे वर्ल्ड चैंपियन बन गए। #4 रॉब वैन डैम rob_van_dam_money_in_the_bank_john_cena_and_paul-1498106350-800 रॉब वेन डैम एकमात्र रैसलर हैं जिसने पहले ही बता दिया था कि वो अपने मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस को कब कैश कराने जा रहे हैं। 2006 में ECW वन नाइट स्टैंड में उन्होंने इसे सीना के खिलाफ कैश कराया था।

#3 डॉल्फ ज़िगलर

dolph-ziggler-werewolf-bar-mitzvah-1498106264-800

2013 में डॉल्फ ज़िगलर का अल्बर्टो डेल रिओ के खिलाफ कैश इन एक किवंदती मैच बन गया है। WWE यूनिवर्स उस समय अचंभित रह गया जब ज़िगलर ने ज़िग ज़ैग मूव लगाकर WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप जीत ली थी। इसे दर्शकों की जबर्दस्त और हैरान कर देने वाली प्रतिक्रियाएं मिली थीं।

#2 ऐज की पहला कैश इन

wm21edge-1459047096-800-1498106235-800

2005 में हुए रैसलमेनिया 21 में मनी इन द बैंक लैडर जीतने के बाद एज ने इस कॉन्ट्रैक्ट को 280 दिनों तक अपने पास रखा था। 2006 में जैसे ही जॉन सीना ने एलिमिनेशन चैम्बर मैच को जीतकर अपने टाइटल को बचाया, एज ने इसी समय अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैश करा लिया और सीना को हराकर WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन बन गए।

#1 सैथ रोलिंस

maxresdefault-1498106206-800

इससे अच्छा और बेहतरीन कैश इन कभी देखने को नहीं मिला। सैथ रॉलिंस ने पूरी दुनिया को उस समय हैरान कर दिया था जब उन्होंने रैसलमेनिया 31 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच हो रहे WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप के मुकाबले के दौरान अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैश कराया। पहली बार किसी ने रैसलमेनिया में अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैश कराया था और साथ ही पहली बार एक चल रहे मैच के दौरान कॉन्ट्रैक्ट को कैश कराया गया। रोलिंस ने इसे एक ट्रिपल थ्रेट मैच बना दिया और वे इसे जीत भी गए। माइकल कोल भी इसे सदी का सबसे बेहतरीन मुकाबला मानते हैं। लेखक - आकाश सिलंकी, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications