#6 ऐज का दूसरा कैश-इन
एज ने हालांकि मनी इन द बैंक लैडर मैच केवल एक बार ही जीता लेकिन ब्रीफ़केस पर उन्होंने दो बार अपना कब्ज़ा जमाया। ऐसा इसलिए क्योंकि 2007 में मनी इन द बैंक के कॉन्ट्रैक्ट के लिए उन्होंने मिस्टर कैनेडी को हराया था। इस रेटेड आर सुपरस्टार ने ब्रीफ़केस को केवल एक दिन तक ही अपने पास रखा क्योंकि उन्होंने अगले ही दिन अंडरटेकर के खिलाफ स्मैक डाउन में इसे कैश करा लिया और वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप जीत ली। यह इस बात का उदाहरण था कि एज कितने ज्यादा अवसरवादी थे।
Edited by Staff Editor