WWE मनी इन द बैंक कांसेप्ट का सबसे रोमांचक हिस्सा खुद मनी इन द बैंक लैडर मैच नहीं है बल्कि इसे कैश कराने का वो कॉन्ट्रैक्ट है जो लैडर मैच के विनर को मिलता है। अब एक इस मुकाबले के 19 विजेता हमारे सामने आ चुके हैं, इनमें से 17 ने इसे WWE चैंपियनशिप के लिए कैश कराया और उनमें भी 15 का ही प्रयास सफल हो पाया। डेमियन सैंडो और जॉन सीना ही वे दो रैसलर हैं जो इसे कैश नहीं करा पाए और उनका प्रयास विफल रहा। आज हम उन्हीं सफल 15 विनर्स की यहां बात करेंगे और रैंकिंग के हिसाब से यह जानेंगे कि किसने WWE यूनिवर्स को रोमांचित किया और किसने उन्हें निराश। तो चलिए बात करते हैं मनी इन द बैंक विनर्स की: # 15 जैक स्वेगर जैक स्वैगर के बारे में कुछ भी कहना हो तो कह सकते हैं, बहुत ज्यादा, बहुत जल्दी। उन्हें बहुत जल्दी बढ़ावा दे दिया गया था और उन्होंने बहुत कम समय में ही मनी इन द बैंक को जीत लिया, बेहद कम समय अन्तराल पर उन्होंने इसे कैश भी करा लिया और जीत भी गए। रैसलमेनिया 26 में लैडर मैच जीतने के केवल दो दिन बाद ही उनहोंने क्रिस जैरिको के खिलाफ स्मैकडाउन के एक एपिसोड में इसे कैश करा लिया था। किसी प्रकार की कोई कहानी नहीं बनी, कोई उत्सुकता भी नहीं पैदा की जा सकी और कोई भी स्वैगर को चैंपियन के रूप में नहीं देखना चाहता था। यह अब तक का सबसे ख़राब मनी इन द बैंक कैश इन था।