# 12 मिज़
आज मिज़ एक रियल स्टार बन गए हैं। WWE के अपर मिड कार्ड पर वो शायद सबसे ज्यादा अच्छे परफॉरमर हैं और वे ही इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप की खोयी हुई प्रतिष्ठा वापिस लेकर आये हैं। लेकिन 2010 में उन्हें मनी इन द बैंक लैडर मैच जीतते देखना हैरान कर देने वाला था। 4 महीने बाद रैंडी ऑर्टन के खिलाफ इसे कैश कराकर वे चैंपियन बन गए। यह देखना बहुत अच्छा नहीं था क्योंकि उस समय मिज़ टॉप पर होने के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं थे।
Edited by Staff Editor