# 8 रैंडी ऑर्टन
जब रैंडी ऑर्टन ने 2013 में मनी इन द बैंक लैडर मैच जीता था तब वो एक बेबीफेस थे। लेकिन इस मैच के बाद ऑर्टन ने ट्रिपल एच के साथ ही हील टर्न ले लिया। ट्रिपल एच ने ब्रायन को पेडिग्री मारी और रैंडी को चैंपियन बनने का मौका मिल गया। यह अथॉरिटी की शुरुआत थी और साथ ही साथ "यस मूमेंट" को भी एक बिलकुल नए स्तर पर ले गयी।
Edited by Staff Editor