#4 ब्रॉक लैसनर के सुप्लैक्स का इन पर कोई असर ना पड़ना
Ad
Ad
जब ब्रॉक लैसनर ने जॉन सीना को समरस्लैम 2014 में हराया था तब पहली बार WWE यूनिवर्स ने सुप्लैक्स सिटी की सैर की थी। उस समय से ब्रॉक लैेसनर ने रोमन रेंस और अंडरटेकर जैसे रैसलर्स को काफी सारे सुप्लैक्स दिए हैं और उन्होंने यही चीज सितंबर 2017 में रॉ के एक एपिसोड में स्ट्रोमैन के सामने भी करने की कोशिश की थी। हालांकि इनके द्वारा दिए गए सुप्लैक्स का स्ट्रोमैन पर कोई असर नहीं पड़ा और वह गिरते ही अपने पैरों पर खड़े हो गए और फिर उन्होंने लैेसनर को एक चोकस्लैम और रनिंग पावर स्लैम भी दिया।
Edited by Staff Editor