#1 बिग शो के खिलाफ लड़ते वक़्त जब रिंग टूटती है
Ad
अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम रोमन रेंस साल 2017 की बेस्ट दुश्मनी है तब ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम बिग शो दूसरी बेस्ट दुश्मनी होगी। यह दो बड़े जायंट्स पूरे साल में तीन बार रॉ के मेन इवेंट में लड़ चुके हैं और यह एक यादगार मैच था जो कि अप्रैल के महीने में हुआ था। WWE यूनिवर्स को फरवरी में हुए इनके मैच से काफी सारी उम्मीदें थी और इस मैच को स्ट्रोमैन ने जीता था। हालांकि, इन दोनों ने अपने दूसरे मैच में फैंस को निराश नहीं किया। दो सुप्लैक्स देने के बाद जब ब्रॉन स्ट्रोमैन बिग शो को तीसरा सुप्लैक्स देने की कोशिश करते है जिसका परिणाम काफी खतरनाक होता है और सुप्लैक्स देने के बाद ही रिंग टूट जाती है, जिसके बाद मैच के रैफरी भी नीचे गिर जाते हैं। लेखक- डैनी हार्ट अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor