WWE रॉ और स्मैकडाउन के सभी वर्तमान चैंपियंस की रैंकिंग

jinderjnflkdn

रॉ और स्मैकडाउन में इस समय कुल 9 चैंपियन मौजूद हैं और इसमें NXT के 3 टाइटल्स शामिल नहीं हैं। जबकि इसमें एक न समझ आने वाला क्रम है, ऐसा लगता है कि टॉप चैंपियन, सबसे ज्यादा इंटरेस्टिंग और एंटरटेनिंग के करीब तक नहीं हैं। मिज़ का ही उदाहरण लें तो पिछले कुछ सालों में इस पूरी कंपनी के सबसे स्ट्रॉन्गेस्ट परफॉर्मर होने के बावजूद वे सिर्फ इंटरकांटिनेंटल चैंपियन हैं और ब्रॉक लैसनर से भी उन्हें ऊपर नहीं रखा गया। हम ऐसा मानते हैं कि WWE चैंपियन दुनिया में सबसे अच्छे होते हैं और जबकि जिन्दर महल ने निश्चित रूप से अपने खेल को गज़ब तरीके से सुधारा है लेकिन वे अभी भी टॉप रैसलर के आसपास भी नहीं माने जाते। दोनों ब्रांड की विमेंस चैंपियनशिप का भी यही हाल है। इस लेख में हम हर चैंपियन पर एक नजर डालेंगे और उन्हें उनकी परफॉर्मेंस, लोकप्रियता और उनकी कंपनी को भविष्य में आगे ले जाने की क्षमता के अनुसार उन्हें रैंक देने की कोशिश करेंगे।

# 9 जिंदर महल

एक महीने के अंदर ही यह आधुनिक युग का महाराजा WWE चैंपियन बन गया। उन्हें उस तरीके का बढ़ावा मिला जो अक्सर देखने को नहीं मिलता। रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियन बनने के बाद से महल ने अपनी माइक स्किल्स और कैरेक्टर में बहुत सुधार किया है लेकिन WWE यूनिवर्स द्वारा उन्हें सही रूप में एक योग्य चैंपियन माना जाये इसके लिए उन्हें अभी काफी लम्बा रास्ता तय करना है। वो एक सॉलिड रैसलर हैं लेकिन उनके दांव पेंच सीमित हैं। हालांकि जब भी वो रिंग में आते हैं तो जैसी ऊर्जा उन्हें मिलती है वो काफी प्रभावशाली है। जब तक वो ऐसी तेज प्रतिक्रियाएं हासिल करते रहेंगे तब तक शायद मैनेजमेंट उन्हें एक मजबूत चैंपियन के रूप में बुक करता रहेगा।

# 8 ब्रॉक लैसनर

brock-1494539658-800

ब्रॉक लैसनर का नाम इस लिस्ट में है, उसकी सबसे बड़ी वजहों में से एक यह है कि उनकी माइक स्किल्स लगभग जीरो है। उनका पहले से रिकॉर्ड किया गया इंटरव्यू बेहतरीन होता है लेकिन जब भी वो रिंग में उतरते हैं तो उनका यही अंदाज कायम नहीं रहता। दूसरा कारण उनकी उपस्थिति सीमित है और वे अक्सर एरीना में नजर नहीं आते। और आखिरी कारण यह है कि वे दूसरे बड़े रैसलरों की तरह वर्सेटाइल (बहुमुखी प्रतिभा) नहीं हैं। वो दूसरों से ताकतवर जरूर हैं लेकिन उनके मूव्स में सिर्फ सुप्लेक्स, सुप्लेक्स, सुप्लेक्स, रेस्ट होल्ड, सुप्लेक्स और फिनिशर ही हैं।

# 7 नेओमी

naomi-wwe-231786-1280x0

आख़िरकार लम्बे इंतजार के बाद नाओमी ने एलेक्सा ब्लिस को हराकर बेल्ट पर कब्ज़ा कर लिया लेकिन वहां से अभी तक के समय में उन्होंने निराश ही किया है। सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह थी की उनका पहला टाइटल डिफेन्स लाना के खिलाफ था। हालांकि उन्होंने अच्छा काम किया लेकिन अभी भी उन्हें बेल्ट के लिए बिना एक भी मैच लड़े सीधे टाइटल शॉट दे देना कहीं से सही नहीं था। नाओमी की फिजिकल एबिलिटी गजब की है और उनका आना हमेशा ही मजेदार रहता है लेकिन माइक के साथ वो उतनी अच्छी नहीं हैं जैसा की कुछ दूसरी फीमेल रैसलर। उनके प्रोमो एक जैसे ही होते हैं।

# 6 सिजेरो और शेमस

cesaro

दोनों ने 2017 में बहुत अच्छा काम किया है, खास तौर से हील में बदलने के बाद। सिजेरो और शेमस ने एक पुरानी जोड़ी के रूप में शुरुआत की लेकिन वे अब एक अच्छी यूनिट में बदल गए हैं। उनके हार्डी बॉयज के साथ विवाद ने उन्हें WWE की टॉप टीम के रूप में स्थापित कर दिया लेकिन दोनों ने इससे बहुत पहले ही WWE यूनिवर्स के बीच अपनी इज़्ज़त बना ली थी। सिजेरो की ताकत और टेक्नीकल एबिलिटी कंपनी में सबसे अच्छे रैसलरों को टक्कर देती है, और शेमस हाल के सालों में आये हुए सबसे अच्छे लड़ाके हैं। वो एक दूसरे को परिभाषित करते हैं और इसके बावजूद खुद की पर्सनालिटी को भी बनाये रखने में कामयाब रहे हैं।

# 5 द उसोज़

naye bc

जिमी और जे बेहद लोकप्रिय बेबीफेस टैग टीम थे लेकिन जब से वे हील में बदले हैं उन्होंने स्मैक डाउन पर कुछ सबसे बेहतरीन प्रदर्शन दिखाए हैं। उनकी सफलता का सबसे बड़ा कारण यह है कि वो ऐसे कैरेक्टर निभा रहे हैं हो उनकी रियल पर्सनालिटी के बेहद करीब है। वो रिंग और माइक दोनों के साथ भी काफी अच्छे हैं और उनके प्रोमोज भी कमाल के होते हैं। न्यू डे के साथ उनके विवाद ने पहले ही कई अच्छे मुकाबले हमें दिखा दिए हैं और ऐसा लगता है कि यह तो बस शुरुआत ही है।

# 4 एलेक्सा ब्लिस

raw-womens-champ-alexa-bliss-1498363490-800

मेन रोस्टर पर आने के बाद से ही एलेक्सा ब्लिस विमेंस डिवीज़न में बेहद कंसिस्टेंट परफॉर्मर रही हैं लेकिन उनका असली जलवा तब से देखने को मिल रहा है जब से उन्होंने स्मैक डाउन पर अपनी पहली विमेंस चैंपियनशिप जीती है। वहां से रॉ में आने के और अपना दूसरा टाइटल जीतने के बाद से वह और भी बेहतर हो गयी। चाहे रिंग में उनके होने की बात करें या उनके प्रोमोज की, ब्लिस आपको मजबूर कर देंगी कि आप उन्हें देखें। आप यह बात इस समय WWE के हर चैंपियन के लिए नहीं कह सकते। सिर्फ 25 साल की ब्लिस के आगे एक लम्बा करियर पड़ा है और अगर वे लगातार ऐसे ही इम्प्रूव करना जारी रखती हैं तो वो शायद एक दिन, अब तक की सबसे महान विमेंस चैंपियन बन जाएंगी।

# 3 नेविल

maxresdefault (28)

अगर 205 लाइव को एक देखने लायक शो बनाना है तो क्रूज़वेट डिवीज़न पर अभी काफी मेहनत और काम करने की जरूरत है लेकिन जिस एक बात पर कोई भी बहस नहीं करना चाहेगा वो ये है कि क्रूज़वेट चैंपियन के रूप में नेविल बेहद शानदार साबित हुए हैं। बेबीफेस के रूप में भी वे काफी अच्छे थे लेकिन जब से उन्हें विलेन के रूप में प्रोजेक्ट किया गया, वो रोस्टर के सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग रैसलर बन गए। उनके प्रोमोज भी बेहद शानदार और देखने लायक होते हैं। जहां तक उनके रिंग में काम की बात है, तो उनकी बराबरी पर केवल कुछ ही लोग पहुंच पाते हैं। उनके पास उस प्रकार की ताकत, स्पीड, चपलता और टेक्नीकल एबिलिटी है जो इस बिज़नेस में कई सालों तक रहने के बाद आती है।

# 2 केविन ओवंस

owens-1485427196-800

जब WWE में हील्स के बारे में बात करते हैं तो केविन ओवंस का नाम सबसे ऊपर नजर आता है। उनकी माइक स्किल्स से लेकर उनकी रैसलिंग एबिलिटी सब कुछ शानदार है। द न्यू फेस ऑफ़ अमेरिका के उनके गिमिक ने तो उन्हें स्मैकडाउन पर दूसरे रैसलरों से कहीं ज्यादा ऊर्जा दी है। वास्तव में महल को पीछे छोड़ वो ही ब्लू ब्रांड के सबसे अच्छे चैंपियन बन गए हैं। सच तो यह है कि महाराजा को लेकर WWE अगर इतना बड़ा रिस्क उठा सका तो उसके पीछे कारण यही है कि उनके पास मिडकार्ड में ओवंस के रूप में इतना बेहतरीन चैंपियन पहले से ही मौजूद है। जब ओवंस किसी शो में शामिल होते हैं तो वो शो पूरी तरह उन्हीं का हो जाता है।

# 1 मिज़

miz-maryse6-1487737708-800

मिज़ की कहानी WWE की सबसे सफल कहानियों में से एक है। उनका रैसलिंग को लेकर जुनून तब सबसे पहले दिखा जब वो द रियल वर्ल्ड में नजर आये थे। उन्होंने अपने सपनों का पीछा किया और खुद को लगातार बेहतर बनाते गए। 2016 में वो पूरी कंपनी के सबसे बेहतरीन विलेन बन गए। वे बेहद वर्सेटाइल रैसलर हैं, विरोधी के हिसाब से अपनी स्टाइल को बदल सकते हैं लेकिन उनकी सबसे बड़ी ताकत तब नजर आती है जब अपनी माइक स्किल्स से वो सब की चमक को फीका कर देते हैं। जब स्टोरीलाइन को जरूरत महसूस होती है तो वे खुद का मजाक उड़वाने से भी नहीं चूकते लेकिन इसी के साथ ही उन्होंने खुद को सबसे मजेदार परफॉर्मरों में से एक भी साबित किया है। उनकी कॉमेडी क्षमता गजब की है और कई मौकों पर यह दिखायी भी देती रही है।

अपनी मेहनत और स्मार्ट वर्क से उन्होंने WWE में इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप को सबसे प्रतिष्ठित टाइटल्स में से एक में बदल दिया।
लेखक - क्रिस म्युलर, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now