# 7 नेओमी
आख़िरकार लम्बे इंतजार के बाद नाओमी ने एलेक्सा ब्लिस को हराकर बेल्ट पर कब्ज़ा कर लिया लेकिन वहां से अभी तक के समय में उन्होंने निराश ही किया है। सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह थी की उनका पहला टाइटल डिफेन्स लाना के खिलाफ था। हालांकि उन्होंने अच्छा काम किया लेकिन अभी भी उन्हें बेल्ट के लिए बिना एक भी मैच लड़े सीधे टाइटल शॉट दे देना कहीं से सही नहीं था। नाओमी की फिजिकल एबिलिटी गजब की है और उनका आना हमेशा ही मजेदार रहता है लेकिन माइक के साथ वो उतनी अच्छी नहीं हैं जैसा की कुछ दूसरी फीमेल रैसलर। उनके प्रोमो एक जैसे ही होते हैं।
Edited by Staff Editor