रैंकिंग: साल 2017 में WWE का कौन सा पे-पर-व्यू था सबसे बेहतर?

1c3cc-1513612437-500

2017 ने हमें कई ज़बरदस्त पे-पर-व्यूज़ दिए हैं, और इस साल 16 पे-पर-व्यूज़ हुए हैं। अगले साल इनकी संख्या घटाकर 14 कर दी गई है। इस साल ने हमें कुछ बेहद अच्छे तो कुछ बेहद खराब पल दिए हैं। अब आइए नज़र डालते हैं कुछ अच्छे और बुरे पे-पर-व्यूज़ पर:

#16 बैटलग्राउंड (23 जुलाई)

ये इस साल का सबसे बुरा शो था जहां पंजाबी प्रिज़न मैच में ना तो कुछ दिख रहा था और उसके साथ ही एजे स्टाइल्स बनाम केविन ओवंस भी उतना प्रभावशाली नहीं था। जो बात सबसे ज़्यादा चौंकाने वाली थी वो थी लाना और सैमी जेन तथा माइक कनेलिस के बीच हुआ मैच, जिसमें माइक का हारना तय था। हालांकि इस शो पर न्यू डे बनाम उसोज़ एक अच्छा मैच था। इसे भी पढ़ें: साल 2017 में WWE की 5 सबसे ज्यादा निराश करने वाली कहानियां

#15 बैकलैश (21 मई)

2fd78-1513612580-500

इस शो में आते-आते स्मैकडाउन सुपरस्टार शेकअप के साथ साथ ब्रे और रैंडी के बीच एक बेकार से रैसलमेनिया मैच से भी होकर आया था। इस शो की शुरुआत शिंस्के नाकामुरा द्वारा डॉल्फ के हाथों हार प्राप्त करने से हुई। उसके बाद रही सही कसर वेलकमिंग कमेटी ने बैकी लिंच को हराकर और जिंदर ने रैंडी से WWE टाइटल जीतकर खत्म कर दी। ब्रीजांगो और उसोज़ का सेगमेंट हंसी से भरा था, पर उतना भी नहीं।

#14 क्लैश ऑफ चैंपियंस (17 दिसम्बर)

28895-1513612757-500

इस शो के जिस मैच ने सबका ध्यान खींचा वो था यूएस टाइटल मैच, जिसके अप्रत्याशित विजेता डॉल्फ ने सबको चौंका दिया क्योंकि कुछ वक्त पहले तक वो कम्पनी छोड़ने की बात कर रहे थे। उसके बाद आया विमेंस टाइटल मैच जिसमें दोनों प्रतिद्वंदियों ने बड़ा ही साधारण सा मैच लड़ा। कार्मेला द्वारा मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश ना करना हैरान करने वाला था। उससे भी ज़्यादा हैरान करने वाला था टैग टीम मैच। लेकिन उसोज़ को चैंपियन बनाए रखने का निर्णय सही था। इसके बाद स्टाइल्स द्वारा WWE टाइटल अपने पास रखना फैंस को अच्छा लगा।

#13 नो मर्सी (24 सितम्बर)

50426-1513612928-500

एक तरफ था सैथ और डीन बनाम सिज़ेरो और शेमस और दूसरी तरफ हुआ जॉन सीना बनाम रोमन रेंस। नाया जैक्स ने एक अच्छा मैच दिया, पर एन्जो को नेविल से जिताने का कोई तुक समझ नहीं आया। इसके बाद शुरू हुआ ब्रॉक लैसनर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन मैच जो कि बहुत ही धीमा था।

#12 फास्टलेन (5 मार्च)

a44c9-1513613098-500

इस शो में सबको मालूम था कि केविन ओवंस गोल्डबर्ग के हाथों वर्ल्ड टाइटल हार जाएंगे, और हुआ भी वही। उस समय लोगों ने इसपर नाराज़गी जताई थी, पर आने वाले समय ने ये साबित किया कि ये एक अच्छा फैसला था। रोमन ने ब्रॉन को हराया तो वहीं साशा ने नाया को, और इन दोनों ही मैचेज़ के अंत ने फैंस को अच्छा महसूस नहीं कराया। यहां देखने वाली बात ये है कि नेविल बनाम जैक गैलाघर एक बहुत ही अच्छा मैच था जैसा कि सैमी जेन बनाम समोआ जो था, पर इस शो से जुडे विवादों ने इस शो को नीचे कर दिया।

#11 ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर (9 जुलाई)

73048-1513613214-500

ब्रॉक लैसनर बनाम समोआ जो अपनी हाइप के आधार पर नहीं हुआ और तो और बिग कैस बनाम एन्जो अमोरे भी एकदम बेकार था। ब्रे और सैथ ने एक एम्प्टी फ़्यूड में लड़ाई की जिसमें ब्रे की जीत हुई। इस शो का सबसे अच्छा मैच था साशा बनाम एलेक्सा ब्लिस पर उसका अंत भी अप्रत्याशित था।

#10 TLC: टेबल्स, लैडर्स एंड चेयर्स (22 अक्टूबर)

a2d62-1513613343-500

इस शो में और भी परेशानियां आ सकती थी जैसे कि ब्रे का सिस्टर एबीगेल बनकर आना, पर एक वायरल इंफेक्शन की वजह से शुक्र है ये नहीं हुआ। इस शो में फिन बनाम एजे स्टाइल्स एक अच्छा मैच था, पर उसकी छटा भी कम हो गई, क्योंकि अगली शाम ही फिन केन से हार गए। यहां देखने वाली बात ये है कि कर्ट द्वारा शील्ड का हिस्सा बनना एक अच्छा कदम था। ब्रॉन स्ट्रोमैन बेबीफेस हो गए और ये अच्छा कदम था।

#9 मनी इन द बैंक (18 जून)

f929e-1513613530-500

अगर इस शो पर न्यू डे बनाम उसोज़ और साथ में मनी इन द बैंक वाला मैच ना होता तो ये शो बेकार ही था, हालांकि बैरन कॉर्बिन द्वारा टाइटल जीतना एक अप्रत्याशित घटना थी। इस मैच के दौरान एजे स्टाइल्स और नाकामुरा के बीच हुई छोटी सी लड़ाई ने आगे के लिए रास्ता बना दिया। इसके साथ ही पहला महिला रैसलर्स वाला मनी इन द बैंक मैच विवादों के घेरे में रहा, जहां जेम्स ने ये ब्रीफकेस कार्मेला को दे दिया। आखिरकार जिंदर का टाइटल डिफेंस हुआ।

#8 हैल इन ए सेल (8 अक्टूबर)

bb50f-1513613754-500

इस शो में 2 मैचेज़ ने धमाल मचाया जिनमें शेन बनाम केविन और उसज़ बनाम न्यू डे शामिल रहा। इसके अलावा ये शो बेकार था। इस शो की सबसे कमाल बात ये थी कि एजे स्टाइल्स बिना पिन के ही टाइटल हार गए, ताकि एक महीने बाद वो WWE टाइटल जीत सकें।

#7 एक्सट्रीम रूल्स (4 जून)

d7679-1513613883-500

इस शो के दो सबसे बेहतरीन मैचेज़ थे - फेटल 5-वे मैच जिसमें ब्रे वायट, फिन बैलर, सैथ रॉलिन्स, रोमन रेंस और समोआ जो एक साथ थे। इसके अलावा द बार बनाम हार्डीज और नैविल बनाम ऑस्टिन एरीज काफी अच्छे मैच थे।

#6 रैसलमेनिया 33 (2 अप्रैल)

efab8-1513614019-500

अगर नैविल बनाम ऑस्टिन एरीज, एजे स्टाइल्स बनाम शेन मैकमैन, टैग टीम लैडर मैच में हार्डी बॉयज़ की वापसी और ब्रॉक लैसनर बनाम गोल्डबर्ग ना होता तो ये शो भी बेकार ही था। इन चार मैचेज़ ने ब्रे वायट बनाम रैंडी ऑर्टन और केविन ओवंस बनाम क्रिस जैरिको के द्वारा की गई कमी को दूर कर दिया था।

#5 पेबैक (30 अप्रैल)

fc420-1513614209-500

अगर सिर्फ हाउस ऑफ हॉरर मैच, तथा बेली द्वारा अपने होमटाउन में हारने को हटा दें, तो ये शो धमाल था। एक तरफ था हार्डीज़ बनाम द बार, समोआ जो बनाम सैथ रॉलिन्स, ऑस्टिन एरीज बनाम नैविल जो कि काफी अच्छे मैचेज़ थे। इस सब के साथ था ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम रोमन रेंस जिसने हमेशा ही धमाल किया है।

#4 एलीमिनेशन चेंबर (12 फरवरी)

52081-1513614321-500

इस शो की उपलब्धि थी रैंडी ऑर्टन बनाम ल्यूक हार्पर, और टैग टीम टरमोइल मैच। मिकी जेम्स बनाम बैकी लिंच भी अच्छा था, पर नेओमी का जीतना आश्चर्यजनक था। नटालिया और निकी बैला एक बेहद लम्बे मैच का हिस्सा थे, पर एक शो में ऐसा तो होता रहता है।

#3 सर्वाइवर सीरीज (9 नवंबर)

cc76d-1513614419-500

इस शो के शुरुआती कार्ड को देखकर ये लग रहा था कि ये शो हो ही क्यों रहा है, पर आखिरकार कम्पनी ने इसे सुधारा और एक अच्छा शो हुआ। इस शो में ब्रॉक बनाम एजे स्टाइल्स अच्छा था। शील्ड ने न्यू डे को हराया और ये शो एक अच्छे रूप में शुरु हुआ। शार्लेट बनाम एलेक्सा उतना अच्छा नहीं था, जबकि ट्रेडिशनल मैच में मैकमैहन परिवार के मसलों को ज्यादा तवज्जो दी गई, पर मज़ा तब आया जब ब्रॉन ने ट्रिपल एच की पिटाई की।

#2 समरस्लैम (20 अगस्त)

5b01f-1513614629-500

इस शो में बिग कैस बनाम बिग शो एक बेकार मैच था। इसके साथ ही WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर बनाम नाकामुरा एक अच्छा निर्णय नहीं था। बैरन कॉर्बिन का जॉन सीना के हाथों हारना और रैंडी ऑर्टन द्वारा रुसेव को महज 9 सेकंड्स में हरा देना एक अच्छे टैलेंट के लिए बेकार निर्णय था। इस शो का सिर्फ मेन इवेंट ही अच्छा था, जिसमें ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस और समोआ जो थे और जिसने आखिरी 20 मिनट काफी अच्छे बनाकर रखे।

#1 रॉयल रंबल (29 जनवरी)

10d8f-1513614769-500

इस शो की खासियत है वो रॉयल रंबल मैच जिसमें रैंडी ऑर्टन ने जीत दर्ज की, जबकि उनको सबसे कम ज़रूरत थी। स्टाइल्स बनाम सीना एक अच्छा मैच था, जिसमें जॉन ने WWE चैंपियनशिप जीती और वही केविन ओवंस ने रोमन रेंस संग यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक अच्छा मैच लड़ा। शार्लेट बनाम बेली और नेविल बनाम रिच स्वान एक अच्छा मैच था, जहां नेविल ने स्वान को क्रूज़रवेट टाइटल के लिए हरा दिया था। लेखक: सीज़र ऑगस्टस, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications