#3 सर्वाइवर सीरीज (9 नवंबर)
इस शो के शुरुआती कार्ड को देखकर ये लग रहा था कि ये शो हो ही क्यों रहा है, पर आखिरकार कम्पनी ने इसे सुधारा और एक अच्छा शो हुआ। इस शो में ब्रॉक बनाम एजे स्टाइल्स अच्छा था। शील्ड ने न्यू डे को हराया और ये शो एक अच्छे रूप में शुरु हुआ। शार्लेट बनाम एलेक्सा उतना अच्छा नहीं था, जबकि ट्रेडिशनल मैच में मैकमैहन परिवार के मसलों को ज्यादा तवज्जो दी गई, पर मज़ा तब आया जब ब्रॉन ने ट्रिपल एच की पिटाई की।
Edited by Staff Editor