#15 बैकलैश (21 मई)
इस शो में आते-आते स्मैकडाउन सुपरस्टार शेकअप के साथ साथ ब्रे और रैंडी के बीच एक बेकार से रैसलमेनिया मैच से भी होकर आया था। इस शो की शुरुआत शिंस्के नाकामुरा द्वारा डॉल्फ के हाथों हार प्राप्त करने से हुई। उसके बाद रही सही कसर वेलकमिंग कमेटी ने बैकी लिंच को हराकर और जिंदर ने रैंडी से WWE टाइटल जीतकर खत्म कर दी। ब्रीजांगो और उसोज़ का सेगमेंट हंसी से भरा था, पर उतना भी नहीं।
Edited by Staff Editor