#12 फास्टलेन (5 मार्च)
इस शो में सबको मालूम था कि केविन ओवंस गोल्डबर्ग के हाथों वर्ल्ड टाइटल हार जाएंगे, और हुआ भी वही। उस समय लोगों ने इसपर नाराज़गी जताई थी, पर आने वाले समय ने ये साबित किया कि ये एक अच्छा फैसला था। रोमन ने ब्रॉन को हराया तो वहीं साशा ने नाया को, और इन दोनों ही मैचेज़ के अंत ने फैंस को अच्छा महसूस नहीं कराया। यहां देखने वाली बात ये है कि नेविल बनाम जैक गैलाघर एक बहुत ही अच्छा मैच था जैसा कि सैमी जेन बनाम समोआ जो था, पर इस शो से जुडे विवादों ने इस शो को नीचे कर दिया।
Edited by Staff Editor