#10 TLC: टेबल्स, लैडर्स एंड चेयर्स (22 अक्टूबर)
इस शो में और भी परेशानियां आ सकती थी जैसे कि ब्रे का सिस्टर एबीगेल बनकर आना, पर एक वायरल इंफेक्शन की वजह से शुक्र है ये नहीं हुआ। इस शो में फिन बनाम एजे स्टाइल्स एक अच्छा मैच था, पर उसकी छटा भी कम हो गई, क्योंकि अगली शाम ही फिन केन से हार गए। यहां देखने वाली बात ये है कि कर्ट द्वारा शील्ड का हिस्सा बनना एक अच्छा कदम था। ब्रॉन स्ट्रोमैन बेबीफेस हो गए और ये अच्छा कदम था।
Edited by Staff Editor