WrestleMania में सबसे शानदार यूएस चैंपियनशिप मैचों की रैंकिंग

john cena pins big show

रैसलमेनिया 33 में क्रिस जेरिको यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियनशिप ख़िताब का बचाव करते नज़र आएंगे। ख़िताबी जंग में उनका मुकाबला दोस्त से दुश्मन बने केविन ओवंस से होगा। रैसलमेनिया के इतिहास में ये छठी बार होगा, जहां इस ख़िताब के लिए बड़ी ईनामी राशी घोषित की गई है। अब तक के शानदार सफ़र में रैसलमेनिया में सबसे खास बात ये रही है कि 2003 के बाद यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियनशिप का बचाव नहीं किया जा सका है। वहीं, 2008 से 2012 के समय में हुए रैसलमेनिया में इसे शामिल ही नहीं किया गया। इसकी वजह से ख़िताबी विजेता दूसरे बेकार के मैचों में लगे रहे। इसके बावजूद, रैसलमेनिया में ऐसे पांच यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियनशिप हुई हैं, जिसने नए आयाम बनाएं,आइए उनके बारे में जानते हैं –


(5) रैसलमेनिया 20 - जॉन सीना VS बिग शो

ख़िताबी जंग में इसे सबसे ज्यादा यादगार मैच कहा जाएगा। रैसलमेनिया 20 में यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियनशिप के लिए जिस समय जॉन सीना ने बिग शो को अपने कंधों पर उठाया वो एक यादगार पल बन गया। इस मैच को जीतते ही जॉन सीना ने WWE में अपना पहला ख़िताब भी हासिल किया। ये मैच न सिर्फ दर्शकों के लिए दिलचस्प मैच था, बल्कि सीना और शो के बीच रिंग के अंदर फिर ऐसी फाइट देखने को नहीं मिली। दोनों की दुश्मनी में फिर कभी इतना दिलचस्प पल शायद ही कभी आ पाए।

(4) रैसलमेनिया 22 - क्रिस बेनोइट VS जेबीएल

chris benoit vs jbl

कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि क्रिस बेनोइट को यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियनशिप जीतने के बाद जो सम्मान मिलना चाहिए था, वह नहीं मिल पाया। 2003-2007 के बीच उन्होंने दूसरे से ज्यादा बार ख़िताब को अपने पास रखा। दो अलग-अलग मौकों पर बेनोइट ने रैसलमेनिया में दो बार इस ख़िताबी जंग में हिस्सा लिया है, जब बेल्ट को रस्सी से बांधा गया था। इसी तरह का दूसरा वाक्या 2006 में देखने को मिला, जिसमें क्रिस बेनोइट और और जेबीएल के बीच रैसलमेनिया 22 में शानदार फाइट ख़िताबी जंग के लिए देखने को मिली। दोनों के बीच यह एक यादगार मैच बना। इसमें जेबीएल ने बाजी मारी थी। ख़िताब जीतने के बाद करीब एक महीने तक बतौर विजेता कुछ खास नहीं कर पाए थे।

(3) रैसलमेनिया 32 - कलिस्टो VS रेबैक ryback vs kalisto

रैसलमेनिया 32 में हुए यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियनशिप के लिए कलिस्टो के सामने रेबैक थे। बावजूद इसके, इस फाइट को सूची में तीसरे पायदान मिला है। मुकाबले के अंतिम क्षणों में इसे किक ऑफ शो में तब्दिल कर दिया गया था। ख़िताब को लेकर ठीक उसी महीने दोनों के बीच एक और मुक़ाबला हुआ। इसमें दोनों ने ख़िताब हासिल करने के लिए जान लगा दी। एक शानदार फाइट दर्शकों को देखने को मिली थी। रेबैक को चितकर कलिस्टो इस मैच में विजेता बनें। WWE की पूरी कोशिश थी कि इस मैच से कलिस्टो को एक बड़े सुपरस्टार का दर्जा दिया जाए।

(2) रैसलमेनिया 23 - क्रिस बेनोइट VS एमवीपी

chris-benoit-vs.-mvp-1490067510-800

रैसलमनिया 22 में क्रिस बेनोइट जेबीएल को हराने में नाकामयाब रहे। अगले साल बतौर विजेता रैसलमेनिया में हिस्सा लिया। इस बार उनके सामने एमवीपी थे। उस समय एमवीपी स्मैकडाउन में सर्वाधिक पैसा कमाने वाले सुपरस्टार थे। इस मुकाबले में दोनों के बीच एक जबरदस्त मैच हुआ था। रैसलमेनिया 23 दो बड़ी ख़िताबी जंग के लिए हमेशा जाना जाएगा। वहीं एमवीपी और बेनोइट ने अपनी फाइट से दर्शकों का अच्छा मनोरंजन किया। भले ही एमवीपी इस मैच में हार गए हों, लेकिन एक स्टार की तरह इस फाइट के बाद उभरे।

(1) रैसलमेनिया 31 - रुसेव VS जॉन सीना

john cena vs rusev

यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियनशिप के इतिहास में यह अब तक सर्वश्रेष्ठ मैच कहा जा सकता है। रैसलमेनिया 31 में जॉन सीना का मुकाबला रुसेव से हुआ था। 2015 में इन दोनों के बीच काफी मैच हुए थे, लेकिन इसने दर्शकों का बेहतरीन मनोरंजन किया था। दोनों ने फाइट में इतना जबरदस्त दम-खम लगाया कि दर्शकों को कहां कुछ और सोचने का मौका नहीं मिला। इस मैच में जॉन सीना ने जीत हासिल की। ख़िताबी जंग जीतने के साथ ही सीना 10 सालों में पहली बार यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियनशिप जीतने में कामयाब हो सके थे। सीना दूसरे विजेताओं से इसलिए अलग रहें, क्योंकि उन्होंने इस बेल्ट का बचाव करीब एक महीने तक किया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications